पूरा शहर शांत, दुकानों के नहीं उठे शटर, पुलिस चौराहों सहित गलियों में तैनात, स्पष्ट निर्देश बेवजह घूमने वालों की सड़क पर ही करो खातिरदारी

Posted By: Himmat Jaithwar
4/10/2021

इंदौर। दमाेह काे छाेड़कर पूरे प्रदेश में 60 घंटे का लाॅकडाउन शुरू हाे गया है। शुक्रवार शाम से शुरू सख्ती शनिवार काे भी नजर आ रही है। पूरा शहर शांत है, दुकानाें के शटर गिरे हुए हैं। कहीं काेई शोर नहीं सुनाई नहीं दे रहा है। हां सुबह जरूर कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले, लेकिन हाथों में सैनिटाइजर और मास्क लगा हुआ था। सुबह लोगों ने जल्दी अपने काम निपटा लिए और फिर अपने घरों पर बैठ गए। पुलिस भी चौराहों के साथ ही शहरभर में घूम-घूमकर लोगों को बेवजह घूमने से मना कर रही है। हां वैक्सीनेशन करवाने जाने वाले और जरूरी काम वालों के लिए कोई रोक टोक नहीं है। उधर पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि लॉकडाउन में बेवजह तफरी करने वालों की पुलिसिया अंदाज में खातिरदारी की जाएगी।

इंदौर की गलियों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा है।
इंदौर की गलियों पर सुबह से ही सन्नाटा पसरा है।

डीआईजी कपूरिया ने कहा कि यह गंभीर बीमारी का समय है। तेजी से संक्रमण फैल रहा है। एेसे में जनता को भी अपनी जिम्मेदारी समझकर घरों में ही रहना चाहिए। जरूरी, इमरजेंसी सेवाओं के लिए निकलने वालों पर पुलिस कारण जानने के बाद सख्ती नहीं करेगी, लेकिन बेवजह तफरी करने वाले लोगों को पुलिसिया अंदाज में खातीरदारी की जाएगी। एसपी पश्चिम महेशचंद जैन ने इलाके के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में मूवमेंट के लिए अलर्ट कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि कई लोग लॉकडाउन के बाद भी बेवजह बाहर घूमते हैं। यदि ऐसे लोग सामने आए तो उनकी सड़क पर ही खातीरदारी करें।

MP में कोरोना LIVE:लॉकडाउन के बीच रिकॉर्ड 4882 केस मिले, इंदौर में 912 संक्रमित; 52 में से 47 जिलों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस

मेन मार्केट की सभी दुकानों पर शटर गिरे हुए हैं।
मेन मार्केट की सभी दुकानों पर शटर गिरे हुए हैं।

आदेश इंदौर शहरी सीमा के साथ ही राउ, महू, मानपुर, सांवेर, हातोद, देपालपुर, गौतमपुरा व बेटमा नगरीय क्षेत्रों में भी लागू है। कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि लॉकडाउन संबंधी आदेश में शासन ने शादियों को अलग से छूट नहीं दी है, इसलिए प्रशासन द्वारा इसमें कोई मंजूरी जारी नहीं की गई है। वहीं, लॉकडाउन के दौरान अनिवार्य सेवा, राशन दुकान, दवा दुकान,, पेट्रोल पंप, एटीएम, बैंक, दूध व फल व सब्जी की दुकानें चालू हैं। औद्योगिक गतिविधियों को पूरी छूट है, यहां से माल का और श्रमिक आदि का आना-जाना रहेगा। परीक्षा हो सकेंगी, टीकाकरण के लिए जाना मंजूर होगा, यात्री भी आ जा सकेंगे।



Log In Your Account