रतलाम। आज विश्वव्यापी महामारी के चलते देश मे विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है ऐसे में कई गरीबों के घर चूल्हे नहीं चल पा रहे हैं । जरूरतमंदों की मदद के लिए समाजसेवियों एवं जनता की मदद से गरीबों के लिए जनता किट तैयार की जा रही है जिससे गरीबों के घर का चूल्हा जलेगा और उन्हें दो वक्त का खाना मिलेगा।
हिम्मत जैथवार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गरीबो के घर मे चूल्हा नही जल रहा है और हमारे प्रधानमंत्री देश मे दिए जलाने की बात कर रहे है हमारा मकसद किसी का विरोध करना नही है। लेकिन हर गरीब के घर चूल्हा जले यही प्रयास है इसी कड़ी में आज जनता के सहयोग से 60 किलो से अधिक तेल एकत्रित किया गया है इस तेल का वितरण जरूरतमंद लोगो को दी जाने वाली खाद्य सामग्री के साथ दिया जाएगा। जनता से खाद्य सामग्री एकत्रित करने वालों में हिमांशु शर्मा, तनवीर खान, शेलेन्द्र पारे, रहीम खाना, राकेश राठौड़, इरफान खान, परवेज जॉर्ज सहित कई अपना योगदान दे रहे है।