श्रीराम स्विचगियर्स लिमिटेड में कोविड वैक्सीनेशन कैंप

Posted By: Himmat Jaithwar
4/9/2021

रतलाम। आयुष महोत्सव के तहत पहले वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ श्री राम स्विचगियर लिमिटेड इकाई में हुआ। रतलाम शहर के वरिष्ठ उद्योगपति सुरेंद्रजी पोरवाल मुख्य अतिथि एवं उद्योगपति नरेशजी झालानी विशिष्ट अतिथि रहे l इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर श्रीमती डॉक्टर वर्षा कुरील ने भी वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर संस्था के पदाधिकारियों को इस पहल हेतु प्रशंसा की उन्होंने कहा कि यह औद्योगिक क्षेत्र में पहला वैक्सीनेशन सेंटर है। जिससे औद्योगिक कारखानों में कार्यरत कर्मचारियों को कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा एवं वैक्सीनेशन का लाभ प्राप्त होगा।

महाप्रबंधक ने उद्योगपतियों का धन्यवाद ज्ञापित किया 
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने भी मानव सेवा को समर्पित आयुष महोत्सव के तहत वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित करने पर उद्योगपतियों को धन्यवाद दिया l 
 यूवा उद्योगपति जयेश झालानी ने की श्रमिकों तथा परिजनों से वैक्सीनेशन लेने की अपील। यूवा उद्योगपति जयेश झालानी ने की श्रमिकों से निवेदन किया कि कार्यरत श्रमिक जो कि 45 वर्ष से अधिक हैं उन्हें टीकाकरण हेतु जल्द से जल्द सेंटर पर भेजें l  आयुष महोत्सव के तहत औधोगिक कारखानों में कार्यरत कर्मचारियों हेतु स्वास्थ्य शिविर आदि विभिन्न पहल भविष्य में की जाएगी।

 45 वर्ष से अधिक उम्र के श्रमिक व उनके परिवारजन श्रीराम इंडस्ट्रीज में आकर अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। अभी तक 125 से अधिक श्रमिकों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है l 45 वर्ष से अधिक उम्र के श्रमिक व उनके परिवारजन श्रीराम इंडस्ट्रीज में आकर अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं l

यह थे उपस्थित 
इस अवसर पर उद्योगपति जयेश झालानी, वीरेंद्र पोरवाल, प्रवीण कटारिया, निलेश सेलोत, रोहित झालानी, आदित्य पोरवाल आदि उद्यमी उपस्थित रहे l



Log In Your Account