कांग्रेस विधायक जयपुर के लिए रवाना, अब 2 बजे भाजपा में शामिल हो सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया

Posted By: Himmat Jaithwar
3/11/2020

सीएम कमलनाथ ने दावा किया है कि उनके पास बहुमत है और चिंता की कोई बात नहीं है। कमलनाथ ने भाजपा पर बागी विधायकों को कैद करने का आरोप भी लगाया।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं। जयपुर एयरपोर्ट से कांग्रेस विधायकों को तीन लग्जरी बसों में सवार कर किसी होटल या रिजॉर्ट में शिफ्ट किया जाएगा। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। वहीं भाजपा विधायक दिल्ली के नजदीक मानेसर में एक होटल में ठहरे हुए हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया अब दोपहर 2 बजे भाजपा में आधिकारिक रूप से शामिल हो सकते हैं। इससे पहले सिंधिया को दोपहर 12 बजे और फिर साढ़े बारह बजे भाजपा में शामिल होने के कयास लग रहे थे, लेकिन अब समय के बढ़ने के बाद कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। सिंधिया भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। सिंधिया के 13 मार्च को राज्यसभा के लिए नामांकन करने की खबर है।

मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापठक के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने में व्यस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में 35 फीसदी की कमी आई है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेट्रोल का दाम 60 रुपये प्रति लीटर से कम करना चाहिए।



Log In Your Account