छिंदवाड़ा में 7 दिन के लिए गुरुवार रात 8 बजे से लॉकडाउन लागू हो जाएगा। इसकी घोषणा होने के बाद जिले के प्रमुख बाजारों में बुधवार शाम को खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग बाजार की ओर निकल पड़े। अचानक बढ़ी इस भीड़ और लॉकडाउन की वजह से बाजार में सब्जी और अन्य जरूरत के सामान व्यापारियों ने महंगे दामों पर बेचा। सब्जी दो से तीन गुना महंगी तक बिकीं।
आलू, टमाटर से लेकर हरी सब्जियों के दाम अचानक बुधवार शाम के बाद आसमान छूने लगे, जो टमाटर सिर्फ 10 से 15 रुपए में मिल रहा था वो 40 रुपए किलो तक बिकने लगा। इस दौरान बाजार में कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी भी हुई।
लोगों ने जताया असंतोष
सरकार के संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर नगरवासियों में असंतोष भी देखने को मिला है। लोगों का कहना है कि शासन के इस फैसले से जमाखोरों और बड़े व्यापारियों की मनमर्जी चलेगी। साथ ही इस तरह के फैसले एक सप्ताह पहले लोगों को पता होने चाहिए, जिससे वह जरूरत का सामान पहले खरीद लें।
कलेक्टर ने दिलाया भरोसा- करेंगे होम डिलीवरी
जिला कलेक्टर ने राज्य शासन के आदेश के तुरंत बाद जिला आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने साफ तौर पर स्पष्ट किया कि लोगों को लॉकडाउन से घबराने की जरूरत नहीं है। वे हर आवश्यक सेवाएं लोगों के घरों तक होम डिलीवरी के माध्यम से पहुंचाएंगे। हालांकि पिछले वर्ष लगाए गए लॉकडाउन के दौरान इस तरह की सुविधा में भी दुकानदारों ने होम डिलीवरी के दौरान अपनी मनमर्जी चलाई थी। वहीं होम डिलीवरी की सुविधा शहर के चुनिंदा वार्डों तक ही उपलब्ध हो पाती है।
सात दिन तक रहेगा ड्राई-डे
जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान जिले में सात दिन के लिए ड्राई-डे की घोषणा की। इन सात दिनों तक शराब की दुकानें नहीं खुलेगी। 8 अप्रैल रात 8 बजे से 16 अप्रैल सुबह 6 बजे तक शराब की खरीद और बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी।