लाखों रुपए के गुम हुए मोबाइल पुलिस ने ढुंढ निकाल कर मालिकों को सौपे

Posted By: Himmat Jaithwar
4/7/2021

रतलाम। शहर के वाशिंदों  पर गुम और चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर उन्हे उनके असल मालिकों को सौंपने के लिए रतलाम पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने 7 लाख 80 हजार रुपए से अधिक किमत के 50 मोबाइल और बरामद किए है।  पुलिस अभी तक 350 से अधिक मोबाइल बरामद किए है।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा लोगों के मोबाईल गुम होने से आर्थिक नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए 2019 से एक विशेष अभियान प्रारंभ किया गया। पुलिस की माने तो  जनवरी 2019 से अब तक 48 लाख 37 हजार रुपए मूल्य के कुल 358 मोबाइल पुलिस बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप चुकी है। बरामद मोबाइल को नए पुलिस कंट्रोल रुम पर एसपी गौरव तिवारी द्वारा उनके मालिकों को सौंपा गया।अपना खोया मोबाइल पाकर सभी के चेहरे खिल उठे और सभी ने पुलिस को उनके इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।

अन्य राज्यों से भी मिले मोबाइल 
अभियान के तहत सायबर सेल के अनुराग यादव, विपुल वसार, मनमोहन, हिम्मत सिंह, बलराम पाटीदार, जुझार सिंह, रोशन राठौर, स्वाही कुमार, नरवर सिंह, शिवराम मोर्य, लोकेन्द्र सोनी, रघुवीरसिंह शक्तावत, सूर्य प्रसाद जिला रतलाम द्वारा लगभग 430 मोबाईल की ट्रेकिंग की गई। गुम हुए मोबाईल मध्य प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों जैसे गोवा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान के विभिन्न शहरों से 50 मोबाईल रिकवर  किये गये । दिनांक 01.जनवरी.2019 से चलाये जा रहे गुम मोबाईल अभियान के तहत अब तक लगभग कुल 48 लाख 37 हजार रूपये के 358 गुम मोबाईल बरामद किये जा चुके है।
कोरोना गाइड लाइन के दृष्टिगत बुधवार को 50 में से 25 मोबाइल उनके मालिकों को सौपे गए। शेष 25 मोबाइल 8 अप्रैल गुरुवार को उनके मालिकों को सौंपें जाएंगे।



Log In Your Account