रतलाम से फरार हुई डवेल स्मित कम्पनी का अन्य राज्य ओर मध्य प्रदेश के कई जिलों में डेरा

Posted By: Himmat Jaithwar
4/5/2021

रतलाम, (तेज़ इंडिया)। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी डवेल स्मित रोजगार के नाम पर सैकड़ों युवाओं के साथ ठगी कर फरार हो गई है। ठगी करने वाले कंपनी संचालक महेंद्र सिंह शक्तावत सहित अन्य लोगों पर पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किया है। सूत्र बताते है कि अब इस कंपनी के कर्ताधर्ताओ ने अन्य राज्यों में और मध्य प्रदेश के कई जिलों में डेरा डाल लिया है और वहां के युवाओं को अपना शिकार बनाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि  विगत कई महीनों से डवेल स्मित कम्पनी ने रतलाम में अपने दो सेंटर संचालित कर कई बेरोजगार युवाओं को अपना शिकार बनाया है। सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने कर्ज लेकर इस कंपनी को पैसा दिया, लेकिन इस कंपनी के फर्जीवाड़े का खुलासा तेज इंडिया ने किया जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने कंपनी संचालक सहित छह अन्य लोगों के खिलाफ 420  का प्रकरण दर्ज कर लिया। जिसके बाद यह कंपनी अपने तामझाम समेटकर रतलाम से फरार हो गई और अब धार, मंदसौर, उज्जैन, राजस्थान के कोटा, चित्तौड़, सहित गुजरात मैं अपना डेरा जमा लिया है और वहां के युवाओं को ठगने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन तेज इंडिया उन जिलों मैं भी जाकर इस कंपनी के फर्जीवाड़े का खुलासा करेगा और रोजगार के नाम पर फसने वाले युवाओं को सचेत करेगा। जिन जिलों में यह कंपनी संचालित हो रही है वहां के पुलिस प्रशासन से भी इस कंपनी के बारे में चर्चा कर कार्यवाही करवाई जाएगी।



Log In Your Account