देश की सबसे उम्रदराज 118 साल की महिला ने लगवाई वैक्सीन, बोलीं- सब लगवाओ कोरोना का टीका

Posted By: Himmat Jaithwar
4/5/2021

सागर। कोरोना से बचाने के लिए देशभर में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। सागर जिले में सबसे उम्रदराज 118 साल की वृद्धा ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। खिमलासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 118 साल की तुलसाबाई मोती बंजारा निवासी सरदारपुर ने उत्साह से टीका लगवाया।

टीका लगवाकर बोलीं- सब लगवाओ कोरोना का टीका। कुछ दिक्कत नहीं हो रही। केंद्र के डॉ. भूपेंद्र कुर्मी ने बताया कि महिला के आधार पर उसकी जन्मतिथि 1 जनवरी 1903 लिखी है। इस प्रकार उनकी उम्र 118 साल की है। अब तक 100 साल से ऊपर की दो महिलाओं ने टीका लगवाया है।

सभी से टीका लगवाने की अपील की

स्वास्थ्य केंद्र पर तुलसा टीका लगवाने पहुंची। जैसे ही उनका आधार कार्ड स्वास्थ्यकर्मियों ने देखा तो दंग रह गए। उनकी उम्र 118 साल थी लेकिन वह स्वस्थ और चल पा रही थी। तुलसा ने कोरोना की टीका लगवाया। इसके बाद उन्होंने सभी लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने बुंदेलखंडी भाषा में बोलते हुए कहा कि हमने टीका लगवाओ है, सो सब जने लगवाओ, कछू दिक्कत नइयां।



Log In Your Account