भोपाल। वाहनों के धुएं से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए अब सीएनजी यानी कंप्रेस्ड नेचुरल गैस को बढ़ावा देने की तैयारी शुरू हो गई है। भोपाल में मौजूदा पेट्रोल कार और ऑटो रिक्शा को सीएनजी में तब्दील कराने वाले वाहन चालकों को 5 हजार रुपए कीमत की सीएनजी मुफ्त दी जाएगी। वहीं स्कूल बस और ट्रकों में सीएनजी किट लगवाने पर 20 हजार रुपए कीमत की सीएनजी मुफ्त मिलेगी। नए सीएनजी ऑटो पर 2 हजार और सीएनजी कार पर 3 से 5 हजार रुपए तक की गैस मुफ्त मिलेगी। केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर सीएनजी डिस्ट्रीब्यूशन का काम करने वाली कंपनी थिंक गैस के मुताबिक भोपाल में सभी सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी। अब तक भोपाल में 15 सीएनजी फिलिंग स्टेशन शुरू हो चुके हैं। पांच निर्माणाधीन हैं, जो अगले दो से तीन माह में चालू हो जाएंगे। ये सभी शहर में हाई ट्रैफिक मोबिलिटी वाले प्रमुख मार्गों पर बनाए गए है। थिंक गैस के प्रेसिडेंट मार्केटिंग एंड बिजनेस डेवलपमेंट संदीप त्रेहान ने बताया कि भोपाल में वर्तमान में प्रतिदिन 5 हजार किलोग्राम सीएनजी गैस की खपत होने लगी है। अगले तीन माह में इसे 15 हजार किलोग्राम प्रतिदिन तक पहुंचने का अनुमान है। भोपाल में 1700 वाहन सीएनजी फ्यूल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पेट्रोल की तुलना में आधी है प्रति किमी लागत
भोपाल में पेट्रोल कार का प्रति किलोमीटर रनिंग कॉस्ट 5.20 रुपए प्रति किमी हैं। जबकि सीएनजी किट के बाद प्रति किलोमीटर कॉस्ट 2.46 रुपए प्रति किमी है। यदि कोई कार रोजाना 150 किलोमीटर प्रतिदिन चलती है, तो एक साल में सीएनजी से चलने पर 1 लाख 34 हजार 685 रुपए की बचत होती है।
यहां फिलिंग स्टेशन शुरू
डी-मार्ट के पास अयोध्या बायपास, ललिता नगर कोलार, पटेल नगर रायसेन रोड, लांबाखेड़ा बैरसिया रोड, खजूरी सड़क सीहोर रोड, नेहरू नगर पुलिस लाइन, डीआरएम रोड अवधपुरी थाना के पास, केपिटल मॉल होशंगाबाद रोड, अमरावद खुर्द भोपाल बायपास, न्यू सेंट्रल जेल करोंद, 11-मील रतनपुर सड़क आदि।