रतलाम (तेज़ इंडिया)। लॉकडाउन के दौरान जरूरी वस्तुओं की दुकानें बंद रखकर शराब की दुकान चालू होने की खबरों को तेज इंडिया ने लगातार दो दिनों तक दिखाया था और लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुली होने पर जनता ने तेज इंडिया के माध्यम से अपना आक्रोश जताया था। तेज इंडिया की खबरों के बाद सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने प्रशासन के इस निर्णय के खिलाफ आवाज उठाई थी। रतलाम में 2 दिन के लॉक डाउन के दौरान शराब की दुकानें खुली रखने के आदेश के बाद तेज इंडिया ने कलेक्टर से इस संबंध में चर्चा भी की थी। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने नगरीय सीमा क्षेत्र की समस्त शराब दुकानों को बंद करने के आदेश दिए है।
बता दें कि रतलाम में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं और प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगा रहा है। रतलाम में शनिवार और रविवार का लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के दौरान सभी जगह चेकिंग की जा रही है और अनावश्यक बाहर घूमने वालो पर कार्यवाही भी की जा रही है।