सेंधवा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सराफा एसोसिएशन ने लिया 3 दिनों तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय

Posted By: Himmat Jaithwar
4/3/2021

बड़वानी। जिले के सेंधवा शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सराफा एसोसिएशन के सदस्यों ने अगले 3 दिनों तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है।

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इसमें कोई शक नहीं कि सेंधवा शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसने शहर में लॉकडाउन को लेकर चर्चा छेड़ दी है। कुछ लोग लॉकडाउन के पक्ष में है तो कुछ लोग लॉकडॉन का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच सराफा एसोसिएशन ने अपने प्रतिष्ठान 3 दिन बंद रखने का फैसला लिया है। इस निर्णय अनुसार 3 अप्रैल 2021 शनिवार से 5 अप्रैल 2021 तक सभी सर्राफा व्यापारी अपनी दुकानें बंद रखेंगे। 

सेंधवा सराफा एसोसिएशन के सदस्य अंचल सोनी ने बताया कि सराफा एसोसिएशन के सदस्यों की व्हाट्सएप मीटिंग की गई और ग्रुप पर डिस्कशन करने के पश्चात यह निर्णय लिया गया। 
बता दे सेंधवा शहर में सराफा व्यापारियों की लगभग 25 दुकानें हैं और सर्व सहमति से यह फैसला लिया गया है।

इसी बीच पता चला है कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते आज सुबह 10:00 बजे से महानगर पालिका में एक महत्वपूर्ण बैठक भी है जिसमें सांसद गजेंद्र पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष ओम सोनी शामिल होंगे। चर्चा इस बात की भी है कि शहर में लॉकडाउन को लेकर इस बैठक में फैसला लिया जा सकता है।



Log In Your Account