कुछ शहरों में लग सकता है नाइट कर्फ्यू, दुकानें खुलने, बंद होने का समय बदलेगा

Posted By: Himmat Jaithwar
2/25/2021

भोपाल। महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिलों के साथ कुछ शहरों में रात्रि कर्फ्यू लगाने के साथ दुकानों के खुलने और बंद होने का समय भी घटाया जा सकता है। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार शुक्रवार को इसका निर्णय लेगी। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की ओर से मिले सुझावों में दुकानें रात 11 बजे बंद करने और सुबह 7 बजे खोलने की बात कही गई है।

रात्रि का कर्फ्यू भोपाल, इंदौर के शहरी क्षेत्र में हो सकता है। महाराष्ट्र से आने वाले निगेटिव होंगे, तभी मप्र में प्रवेश मिलेगा। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कोरोना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी जिले रोको-टोको अभियान चलाएं। कोई भी रात्रिकालीन कर्फ्यू या लॉकडाउन के बारे में बिना शासन की मंजूरी के निर्णय न लें।



Log In Your Account