MP के दो मजदूरों की चमकी किस्मत, खुदाई के दौरान मिला हीरा, जानें कीमत

Posted By: Himmat Jaithwar
2/23/2021

पन्ना: पन्ना जिले के एक गांव में खदान में दो कीमती हीरे मिलने से एक मजदूर और उसके साथी की किस्मत चमक गई. खदान में मिले हीरे से दोनों काफी खुश हैं. फिलहाल दोनों ने इसे संबंधित अधिकारियों की मदद से स्थानीय हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है. 

इस संबंध में जिलाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि इटवा खास गांव के रहने वाले भगवान दास कुशवाह और उसके साथ काम करने वाले श्रमिकों को खदान में खुदाई से दो हीरे मिले हैं. इसमें एक 7.94 कैरेट का और दूसरा 1.93 कैरेट का है.

पन्ना जिलाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि खुदाई में मिले हीरे की प्रशासन द्वारा मार्च के दूसरे सप्ताह में नीलामी कराई जाएगी. नीलामी मिलने वाली राशि में से सरकार का राजस्व काटकर कुशवाह और उसके साथी श्रमिकों को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि हीरे की कीमत 35 लाख रुपए आंकी गई है. 

वहीं, मजदूर  कुशवाह और उसके साथी ने बताया कि उन्होंने हीरे को स्थानीय कार्यलय में जमा कर दिया है. हीरे के नीलामी में मिलने वाली राशि के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे इस राशि का प्रयोग बच्चों की पढ़ाई में करेंगें. 



Log In Your Account