केंद्र ने आपदाओं से निपटने को कसी कमर, गृहमंत्री शाह को बनाया एनपीडीआरआर का अध्यक्ष

Posted By: Himmat Jaithwar
3/6/2020

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने आपदाओं से निपटने के लिए आपदा जोखिम शमन संबंधी राष्ट्रीय मंच (NPDRR) का पुनर्गठन किया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इसकी कमान सौंपी गई है।
अमित शाह एनपीडीआरआर की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंच के अन्य सदस्यों के तौर पर शामिल होंगे। आपदा प्रबंधन पर फैसले लेने के लिए एनपीडीआरआर अहम भूमिका निभाता है।गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक एनपीडीआरआर का समय—समय पर आपदा प्रबंधन को लेकर समीक्षा करता है। गृह मंत्रालय में आपदा प्रबंधन के इंचार्ज राज्य मंत्री होंगे और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन को एनपीडीआरआर का भी वाइस चेयरमैन बनाया गया है।  
विदेश मंत्री एस जयशंकर, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, आवासीय व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी इसके सदस्य हैं।



Log In Your Account