देश में लगातार 12 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साथा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेजी की बढ़ती तेल कीमतों को लेकर भाजपा सरकार पर तंज करते हुए कहा कि महँगाई का विकास!
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को अपने ट्वटिर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि महँगाई का विकास! इसी के साथ राहुल गांधी ने एक फोटो भी शेयर किया है। फोटो पर लिखा है..
* महंगाई की मार, रसोई के बजट में लगी आग।
* महंगाई: डीजल के दामों में वृद्धी से माल की आवक प्रभावित, सब्जियों के दाम बढ़े।
* महंगाई ने बिगाड़ आम आदमी का बजट।
* बढ़ी महंगाई से लोग परेशान।
* महंगाई से देश की जनता परेशान, किसानों की नहीं हो रही कोई सुनवाई।
* कोरोना के साथ-साथ अब महंगाई से जूझ रही जनता।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शुक्रवार को भी तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि वो जुमलों का शोर मचाते हैं हम सच का आईना दिखाते हैं।
दिल्ली में 90 के पार पहुंचा पेट्रोल
बता दें कि लगातार 12वें दिन तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इन बढ़ती कीमतों को लेकर पूरे देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा है। दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 39 पैसे बढ़कर अब 90.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल प्रति लीटर 37 पैसे महंगा होने के बाद 80.97 रुपये हो गया है। पेट्रोल डीजल के दाम में ये बढ़ोतरी लगातार 12वें दिन और इस महीने 14वीं बार हुई है।