NITI Aayog की बैठक में PM Modi बोले- खुद के साथ दुनिया की जरूरत पूरी करने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान

Posted By: Himmat Jaithwar
2/20/2021

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक (Governing Council meeting of NITI Aayog) की अध्यक्षता की. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश ने बदलाव का मन बना लिया है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि देश को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करने की जरूरत है.

कोरोना काल में देश सफल हुआ: पीएम मोदी

पीएम ने कहा, 'हमने कोविड-19 के दौरान देखा है कि कैसे केंद्र और राज्य ने राष्ट्र को सफल बनाने में एक साथ काम किया है, जिससे विश्व स्तर पर देश की सकारात्मक छवि बन गई है. हमने कोरोना कालखंड में देखा है कि कैसे जब राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर काम किया, देश सफल हुआ. दुनिया में भी भारत की एक अच्छी छवि का निर्माण हुआ.'

'आत्मनिर्भर भारत से दुनिया का जरूरत पूरी'

बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत अभियान, एक ऐसे भारत का निर्माण का मार्ग है जो न केवल अपनी आवश्यकताओं के लिए बल्कि विश्व के लिए भी उत्पादन करे और ये उत्पादन विश्व श्रेष्ठता की कसौटी पर भी खरा उतरे.'



Log In Your Account