8 से 14 फरवरी तक व्रत और पर्व के 6 दिन, इस हफ्ते मौनी अमावस्या और गुप्त नवरात्र की शुरुआत भी

Posted By: Himmat Jaithwar
2/8/2021

8 से 14 फरवरी तक व्रत और पर्व वाले 6 दिन रहेंगे। सोमवार को तिल द्वादशी रहेगी। इसके बाद भौम प्रदोष, शिव चतुर्दशी व्रत, मौनी अमावस्या और कुंभ संक्रांति पर्व भी रहेगा। वहीं, द्वितीया व्रत भी रहेगा। इन दिनों माघ महीने का कृष्णपक्ष खत्म होकर शुक्लपक्ष शुरू हो जाएगा। इस हफ्ते आने वाले व्रत-पर्वों स्नान, दान और पूजा-पाठ करने से कई यज्ञों का पुण्य मिलता है और पाप भी खत्म हो जाते हैं।

ज्योतिषीय नजरिये से भी ये सप्ताह खास रहेगा। पिछले कुछ दिनों से अस्त चल रहा शनि उदय हो जाएगा। वहीं, सूर्य मकर राशि से निकलकर कुंभ में चला जाएगा। इन दिनों में वाहन खरीदारी के लिए सिर्फ एक विशेष शुभ मुहूर्त रहेगा। वहीं, तीन गुना फायदा देने वाला त्रिपुष्कर योग भी बन रहा है। साथ ही इस सप्ताह मकर राशि में सूर्य, बुध, गुरु, शुक्र और शनि रहेंगे।

8 से 14 फरवरी तक का पंचांग
तारीख और वार तिथियां व्रत-त्योहार
8 फरवरी, सोमवार माघ कृष्णपक्ष, द्वादशी तिल द्वादशी
9 फरवरी, मंगलवार माघ कृष्णपक्ष, त्रयोदशी प्रदोष व्रत
10 फरवरी, बुधवार माघ कृष्णपक्ष, चतुर्दशी शिव चतुर्दशी
11 फरवरी, गुरुवार माघ अमावस्या मौनी अमावस्या
12 फरवरी, शुक्रवार माघ शुक्लपक्ष, प्रतिपदा गुप्त नवरात्र शुरू
13 फरवरी, शनिवार माघ शुक्लपक्ष, द्वितीया माघी दूज

14 फरवरी, रविवार

माघ शुक्लपक्ष, तृतीया

-

ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह

12 फरवरी, शुक्रवार - शनि उदय, सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश ( वाहन खरीदी का विशेष मुहूर्त ) 13 फरवरी, शनिवार - त्रिपुष्कर योग ( इस दिन निवेश, लेन-देन या शुभ काम का तीन गुना फल मिलता है )



Log In Your Account