दावोस एजेंडा समिट को संबोधित करेंगे PM; दुनियाभर के 400 से ज्यादा टॉप इंडस्ट्री लीडर्स भी शामिल होंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
1/28/2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ऑनलाइन दावोस एजेंडा समिट को संबोधित करेंगे। वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत की रिफॉर्म ट्रैजेक्टरी और टैक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। इस दौरान दुनियाभर के 400 से ज्यादा टॉप इंडस्ट्री लीडर्स भी मौजूद रहेंगे। मोदी कुछ CEOs से बात भी कर सकते हैं।

ये कर चुके संबोधित

  • शी जिनपिंग, चीन के राष्ट्रपति
  • एंजेला मर्केल, जर्मन चांसलर
  • ब्लादिमीर पुतिन, रूसी राष्ट्रपति
  • इमैनुएल मैंक्रॉ, फ्रांस के राष्ट्रपति
  • बेंजामिन नेतन्याहू, इजराइल के प्रधानमंत्री

बाइडेन और जॉनसन हिस्सा नहीं ले रहे
फोरम के मुताबिक, समिट की शुरुआत 24 जनवरी को हुई थी। 29 जनवरी तक चलने वाले इस इवेंट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

दिग्गज कारोबारी भी हिस्सा लेंगे
इसमें देश के प्रमुख कारोबारी भी शामिल होंगे। इसमें मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, पवन मुंजाल, आनंद महिंद्रा, सलिल पारेख, शोभना कामिनेनी सहित रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन, टाटा स्टील के CEO टी नरेंद्रन भी शामिल हैं। इसके अलावा दुनिया के प्रमुख बिजनेस मैन क्रिस्टीन लेगार्ड, बिल गेट्स, अजय बंगा, केटी रामाराव, इशान थरूर, सॉफ्ट बैंक के मासायोशी सहित अन्य लोग कार्यक्रम में संबोधन देंगे।

इवेंट का मुख्य मुद्दा कोरोना महामारी और वैक्सीन
कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी पर चर्चा होगी और फोकस कोरोना वैक्सीन को दुनिया के सभी देशों तक पहुंचाने पर होगा। साथ ही जलवायु परिवर्तन और अर्थव्यवस्थाओं में सुधार भी अहम मुद्दे होंगे। इसकी शुरुआत 24 जनवरी की शाम से होगी। इसमें स्वागत भाषण वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम के फाउंडर और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन क्लॉस एम श्वाब देंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए इस इवेंट को ऑनलाइन रखा गया है। हालांकि वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम की इस साल मई में होने वाली सालाना बैठक को सामान्य रखा गया है, जो सिंगापुर में होगी।



Log In Your Account