Delhi में ITO के पास Farmers और Police के बीच झड़प

Posted By: Himmat Jaithwar
1/26/2021

नई दिल्ली: दिल्ली में आईटीओ के पास किसान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई है. किसान पुलिस पर पत्थरबाजी कर रहे हैं. किसान आंदोलनकारी हाथ में तलवार और लाठी-डंडे लिए हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच रास्ता पूरी तरह से जाम हो गया है. किसान सड़क पर बैठ गए हैं. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. लेकिन किसान हटने के लिए तैयार नहीं है.

किसानों ने पुलिस पर की पत्थरबाजी

किसान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है. किसानों ने डीटीसी की बसों के शीशे तोड़ दिए हैं. किसानों ने एक बस को पलटने की कोशिश भी की. किसानों ने डंडे से पुलिस पर हमला भी किया है. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. पुलिस लगातार किसानों को शांति पूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए समझा रही है, लेकिन किसान जबरदस्ती इंडिया गेट की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे किसानों पर दिल्ली पुलिस ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है. किसानों की ट्रैक्टर रैली में हिंसा नहीं भड़के, इसके लिए दिल्ली पुलिस स्थिति को नियंत्रण में करने की कोशिश कर रही है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर के रास्ते हजारों की संख्या में किसान राजधानी में एंट्री ले चुके हैं. किसानों ने कई जगहों पर पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ दिया है.

किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ा

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर आज किसान ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं. किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी है. बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली में अंदर की तरफ बढ़ रहे हैं. इस दौरान पुलिस ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है.

किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बता दें कि लाठीचार्ज से पहले पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन किसानों की भीड़ में कुछ लोग जबरदस्ती करने लगे. जिसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया गया. इस बीच किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़कर आउटर रिंग रोड की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है.

दिल्ली पुलिस ने किसानों को समझाया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ परेड के बाद किसानों की ट्रैक्टर रैली की अनुमित है. राजपथ पर परेड खत्म होने के बाद ही किसानों को ट्रैक्टर के लिए आगे बढ़ने दिया जाएगा. गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने किसानों को रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश की.

इस बीच दिल्ली के पांडव नगर में मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की. तस्वीरों में किसान आंदोलनकारी हाथ में डंडे-लाठी लिए हुए नजर आए.

बता दें कि दिल्ली में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों का पहरा बढ़ा दिया गया है. दिल्ली आने वाले सभी रास्तों पर बैरिकैडिंग की गई है और एंट्री बैन कर दी गई है. आज दिल्ली में जवानों की परेड के बाद किसानों की ट्रैक्टर रैली होनी है. लेकिन किसान तय समय के पहले ही दिल्ली में एंट्री ले चुके हैं.

इसके अलावा दिल्ली के सिंघु बॉर्डर यानी दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर आज किसानों की भारी संख्या देखने को मिल रही है. बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं.



Log In Your Account