गाजीपुर से निकले जत्थों पर पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी, दावा- निहंगों ने तलवार से हमले की कोशिश की

Posted By: Himmat Jaithwar
1/26/2021

नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज दिल्ली के 3 बॉर्डर- सिंघु, टीकरी और गाजीपुर से ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर से निकले किसानों को पुलिस ने नोएडा मोड़ पर रोक दिया, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस का दावा है कि किसानों ने पांडव नगर पुलिस पिकेट पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने यह दावा भी किया कि निहंगों ने तलवार से पुलिसकर्मियों पर हमले की कोशिश की।

अपडेट्स

  • गाजीपुर बॉर्डर से निकले किसान और पुलिस आमने-सामने हो गए हैं। किसान आंसू गैस के गोलों को उठाकर पुलिस की तरफ फेंक रहे हैं।
  • सिंघु बॉर्डर से लगातार ट्रैक्टर निकल रहे हैं। अभी तक किसान दिल्ली पुलिस के दिए रूट पर हैं। ये लोग आगे एक टी पॉइंट पर रुक गए हैं। माना जा रहा है कि इनका रिंग रोड से एंट्री करने का प्लान है। इसलिए टी पॉइंट से तय रूट पर बढ़ने की जगह वहीं ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं ताकि एक साथ दिल्ली में घुस सकें।
  • सिंघु बॉर्डर से निकली ट्रैक्टर परेड के आगे घोड़ों पर निहंग फौज चल रही है। सिंघु और टीकरी बॉर्डर से किसानों के जत्थे पैदल भी आगे बढ़ रहे हैं।
  • रास्ते में लोग ट्रैक्टर परेड का स्वागत कर रहे हैं। स्वरूप नगर में लोगों ने किसानों पर फूल बरसाए। ये जगह सिंघु बॉर्डर के करीब 14 किमी आगे है। नांगलोई में लोग ढोल बजाते और नाचते हुए दिखे।
  • किसानों ने एक लाख ट्रैक्टर जुटने का दावा किया
    पुलिस ने किसानों को सिर्फ 5 हजार ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालने की मंजूरी दी है। लेकिन, अकेले सिंघु बॉर्डर पर ही 20 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर पहुंच गए। किसानों ने दावा किया था कि सिंघु, टीकरी और गाजीपुर पर करीब एक लाख ट्रैक्टर जुटेंगे।
  • इस रूट्स पर पुलिस ने परेड की मंजूरी दी

    • सिंघु बॉर्डर: संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, डीटीयू, शाहाबाद डेयरी, बरवाला, पूथ खुर्द, कंझावला, टी पॉइंट, बवाना टी पाइंट, कंझावला चौक, कुतुबगढ़, औचंदी बॉर्डर, खरखोदा टोल प्लाजा।
    • टीकरी बॉर्डर: नांगलोई, बपरोला, नजफगढ़, फिरनी रोड, झरोडा बॉर्डर, रोहतक बाइपास (बहादुरगढ़), असोदा टोल प्लाजा।
    • गाजीपुर बॉर्डर: अप्सरा बॉर्डर, हापुड़ रोड, भोपुर, आईएमएस कॉलेज, लालकुआं, गाजीपुर बॉर्डर।
    • तीनों बॉर्डर से रिपोर्ट
      1. सिंघु बॉर्डर: ट्रैक्टरों की 35 से 40 किमी लंबी कतार
      यहां ट्रैक्टरों की 35 से 40 किमी लंबी कतार लग गई। युवा किसान 'ट्रैक्टर दे नाल ट्रॉली जाउं' और 'रैली करेंगे रिंग रोड पर' जैसे नारे लगा रहे थे। युवा किसानों की नारेबाजी एक समय इतना बढ़ गई थी कि किसान नेता लक्खा सडाना को मंच से कहना पड़ा कि जैसा आप चाहेंगे वैसा ही होगा।

      सुरक्षा व्यवस्था : सिंघु बॉर्डर पर रात को पुलिस फोर्स कम नजर आई, लेकिन सुबह बढ़ा दी गई।

      2. टीकरी बॉर्डर: 60 हजार ट्रैक्टर पहुंचने का दावा
      टीकरी बॉर्डर पर 60 हजार ट्रैक्टर पहुंचने का दावा किया गया। ट्रैक्टरों के अलावा यहां किसान बड़ी संख्या दुपहिया वाहन लेकर भी पहुंचे।

      सुरक्षा व्यवस्था : टीकरी बॉर्डर पर RAF की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं।

      3. गाजीपुर: 15 हजार ट्रैक्टर पहुंचने का अनुमान
      गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है। इस बॉर्डर पर ज्यादातर ट्रैक्टर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आए। यहां 15 हजार ट्रैक्टर पहुंचने का अनुमान है।

      सुरक्षा व्यवस्था : यूपी और दिल्ली दोनों तरफ पुलिस के साथ RAF तैनात की गई है।



Log In Your Account