नई दिल्ली. ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेंस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2021 है. जबकि फीस भरने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2021 है. इसलिए जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें. क्योंकि लास्ट डेट के बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद परीक्षा के लिए एनटीए द्वारा एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर दिया जाएगा.
चार सत्र में आयोजित होगी परीक्षा
1- फरवरी- 23, 24, 25 और 26
2-मार्च- 15, 16 और 18
3-अप्रैल - 27, 28, 29 और 30
4- मई- 24, 25, 26, 27 और 28
जेईई मेंस 2021 की परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को आईआईटी, एनआईटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश दिया जाएगा. काउंसलिंग से जुड़ी अधिक जानकारी एनटीए द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.