पुणे से दिल्ली और अहमदाबाद पहुंचीं फ्लाइट्स, 13 शहरों में 56.5 लाख डोज भेजे जा रहे

Posted By: Himmat Jaithwar
1/12/2021

कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड की पहली खेप मंगलवार सुबह पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। इससे पहले पूजा भी की गई। पुणे एयरपोर्ट से वैक्सीन के 478 बॉक्स देश के 13 शहरों में पहुंचाए जाएंगे। 34 बॉक्स लेकर पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंची। दूसरी फ्लाइट अहमदाबाद पहुंची। लोकल ट्रांसपोर्टेशन में लगे वाहन Z+ सिक्योरिटी के साथ चल रहे हैं।

कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड की पहली खेप मंगलवार सुबह पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। इससे पहले पूजा भी की गई। पुणे एयरपोर्ट से वैक्सीन के 478 बॉक्स देश के 13 शहरों में पहुंचाए जाएंगे। 34 बॉक्स लेकर पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंची। दूसरी फ्लाइट अहमदाबाद पहुंची। लोकल ट्रांसपोर्टेशन में लगे वाहन Z+ सिक्योरिटी के साथ चल रहे हैं।


सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन रवाना होने से पहले पुलिस कर्मियों ने ट्रक के सामने पूजा की।
सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन रवाना होने से पहले पुलिस कर्मियों ने ट्रक के सामने पूजा की।
तीनों ट्रकों के आगे और पीछे पुलिस के वाहन थे। पूरे इलाके को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर वैक्सीन एयरपोर्ट तक पहुंचाई गईं।
तीनों ट्रकों के आगे और पीछे पुलिस के वाहन थे। पूरे इलाके को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर वैक्सीन एयरपोर्ट तक पहुंचाई गईं।

56.5 लाख डोज डिलीवर होंगे
उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि पुणे से एयर इंडिया, स्पाइसजेट गोएयर और इंडियो एयरलाइंस की 9 फ्लाइट्स से वैक्सीन के 56.5 लाख डोज अलग-अलग शहरों में भेजे जा रहे हैं। ये शहर दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलॉन्ग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बेंगलुरू, लखनऊ और चंडीगढ़ हैं।



Log In Your Account