बुलंदशहर में शराब पीने से 5 की मौत; 6 की हालत नाजुक; थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Posted By: Himmat Jaithwar
1/8/2021

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई। 16 लोगों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना के बाद SP संतोष कुमार ने लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। मौके पर SDM और बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई है। जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार, मामला सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के जीत गढ़ी गांव का है। इस इलाके में बड़ी मात्रा में अवैध शराब की बिक्री होती है। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने गुरुवार को शराब पी थी, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। इलाज के लिए जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों की टीम ने 5 को मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप- पुलिस की साठगांठ से शराब बेची जा रही थी
इस बीच गांव वालों ने आरोप लगाया है कि शराब माफिया और आबकारी विभाग की साठगांठ से जहरीली शराब बेची जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने शराब बेचने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।



Log In Your Account