'मोर जमीन-मोर मकान' योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को मिला अवार्ड

Posted By: Himmat Jaithwar
1/2/2021

रायपुर: 'मोर जमीन-मोर मकान' योजना के तहत बेहतरीन प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को भारत सरकार से अवार्ड मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. छत्तीसगढ की तरफ से पुरस्कार को नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया द्वारा ग्रहण किया गया. 

इस कैटेगरी में मिला अवार्ड
प्रदेश को 'मोर जमीन-मोर मकान' घटक के अन्तर्गत हितग्राहियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, अन्य योजनाओं का समावेश कर उनके सफल क्रियान्वयन हेतु ”बेस्ट कन्वर्जेंस विथ अदर मिशन“ की श्रेणी में पुरस्कार दिया गया है. वहीं, डोंगरगढ़ को बेस्ट परफॉर्मिंग म्युनिसिपल काउंसिल की श्रेणी में अवार्ड मिला है. 

बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन श्रेणी में भी हितग्राहियों को मिला अवार्ड
भारत सरकार की तरफ से बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन श्रेणी में भी अवार्ड दिया गया है. जिसके लिए प्रदेश के तीन हितग्राहियों को चुना गया. इनमें मंजू साहू (धमतरी), मुमताज बेगम (धमतरी), ममता वर्मा (कवर्धा) के आवासों को देश के ”बेस्ट हाउस कंस्ट्रक्शन श्रेणी“ में पुरस्कार मिला. 

क्या है 'मोर जमीन-मोर मकान' योजना
गरीबों को आवास मिल सके इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से 'मोर जमीन-मोर मकान' योजना की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत आवास निर्माण के लिए केंद्र और राज्य सरकार 2.5 लाख का अनुदान देती है. हालांकि हितग्राही को मकान निर्माण की शुरुआत खुद के संशाधनों से करनी होती है.



Log In Your Account