ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं एक PF Account से दूसरे में फंड, ये है प्रोसेस+

Posted By: Himmat Jaithwar
12/25/2020

नई दिल्लीः PF Transfer: नौकरी करने वाले अपने कैरियर के दौरान कई संस्थानों में नौकरी करते हैं. ऐसे में लोगों के पीएफ खाते भी बदल जाते हैं. अक्सर लोगों को पुराने पीएफ खाते से पैसा निकालने या फिर ट्रांसफर करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दो खाते होने पर एक पीएफ खाते से दूसरे पीएफ खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि इसका प्रोसेस काफी आसान है. केवल इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

ये करें तैयारी

1. कर्मचारी का UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर EPFO के मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर एक्टिवेट होना चाहिए.
2. UAN एक्टिवेट करने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर भी एक्टिव होना चाहिए क्योंकि ओटीपी को इसी नंबर पर भेजा जाएगा.
3. कर्मचारी का बैंक अकाउंट नंबर और आधार नंबर उसके UAN के साथ लिंक होना चाहिए.
4. पिछली नियुक्ति की डेट ऑफ एग्जिट पहले से होनी चाहिए. अगर नहीं है, तो उसे पहले अपडेट कर लें.
5. नियोक्ता द्वारा ई-KYC पहले से मंजूर होना चाहिए.
6. पिछली मेंबर आईडी के लिए केवल एक ट्रांसफर रिक्वेस्ट मंजूर की जाएगी.
7. अप्लाई करने से पहले मेंबर प्रोफाइल के अंदर दी गई सभी निजी जानकारी को वेरिफाई और कन्फर्म कर लें.
8. वैलिड पहचान प्रमाण (पैन, आधार या ड्राइविंग लाइसेंस) की सॉफ्ट कॉपी भी तैयार रखें.

खाता ट्रांसफर करने का ये है प्रोसेस

1. EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं और UAN व पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
2. लॉग इन के बाद ‘Online Services’ पर जाएं और ऑप्शन ‘वन मेंबर–वन EPF अकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट)’ पर क्लिक करें.
3. वर्तमान नियुक्ति से जुड़ी निजी जानकारी और पीएफ अकाउंट को वेरिफाई करें.
4. इसके बाद Get Details ऑप्शन पर क्लिक करें. आपको पिछली नियुक्ति की PF अकाउंट डिटेल्स दिखेंगी.
5. ऑनलाइन क्लेम फॉर्म को अटेस्ट करने के लिए पिछले नियोक्ता और वर्तमान नियोक्ता में से किसी एक को चुनें. आप इसे ऑथराइज्ड सिग्नेटरी होल्डिंग DSC की उपलब्धता के आधार पर चुनें.
6. दोनों में से किसी भी नियोक्ता को चुनकर मेंबर आईडी या UAN दें.
7. सबसे आखिर में ‘Get OTP’ ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे आपके पास UAN में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा. फिर उस ओटीपी को डालकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.

इसके बाद एक ट्रैकिंग आईडी जेनरेट होगी. इससे आवेदन को ट्रैक करना आसान होगा. इसके अलावा कर्मचारी को ट्रांसफर क्लेम फॉर्म (फॉर्म 13) डाउनलोड करना होगा. 



Log In Your Account