माउंटआबू में लगातार दूसरे दिन पारा 1 डिग्री; शिमला में बर्फबारी, लेकिन कोरोना के चलते टूरिस्ट कम

Posted By: Himmat Jaithwar
11/30/2020

राजस्थान के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनाें से शीतलहर चल रही है। माउंट आबू में रविवार को लगातार दूसरे दिन तापमान 1 डिग्री दर्ज किया गया। नवंबर के आखिरी 10 दिनाें में 8 बार पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंच चुका है, ओस की बूंदें बर्फ बन रही हैं। माउंट में पिछले 10 सालाें के मुकाबले इस बार माैसम का ट्रेंड बदला है। 10 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब नवंबर के महीने में तापमान 1 डिग्री तक पहुंचा और बर्फ भी जमी।

रविवार की फोटो माउंट आबू की है।
रविवार की फोटो माउंट आबू की है।

शिमला में समय से पहले बर्फबारी, लेकिन कोरोना के चलते टूरिस्ट कम
हिमाचल प्रदेश के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट शिमला में इस बार समय से पहले ही बर्फबारी शुरू हो गई। लेकिन, कोरोना की वजह से टूरिस्ट कम पहुंच रहे हैं। होटलों में ऑक्यूपेंसी सिर्फ 20% तक ही है। कोरोना के बीच हिमाचल प्रदेश में सितंबर से पर्यटकाें की आवाजाही की छूट दे गई थी।

रविवार की फोटो हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले के किब्बर गांव की है। वहां भारी बर्फबारी हो रही है।
रविवार की फोटो हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले के किब्बर गांव की है। वहां भारी बर्फबारी हो रही है।

बिहार में अगले 4 दिन में गलन बढ़ेगी
उत्तर-पश्चिम की ओर से 11 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने और पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी होने से बिहार में आने वाले दिनों में तापमान में गिरेगा। दिसंबर के पहले सप्ताह में ठंड के साथ ही गलन बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार दिनों में पारा गिरने की संभावना है।

मध्य भारत में अगले तीन महीने शीतलहर का असर रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर से फरवरी के दौरान उत्तर, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के ज्यादातर उप संभागों और पूर्व भारत के कुछ उप संभागों में मिनिमम टेंपरेचर सामान्य से कम रहने की संभावना है।

गुलमर्ग, श्रीनगर में तापमान 0 डिग्री
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 0 से 1.3 डिग्री, पहलगाम में 0 से 2.3 डिग्री और गुलमर्ग में 0 से 3 डिग्री तक दर्ज किया गया। लेह में 4.3 डिग्री और कारगिल में 0 से 6.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
जम्मू शहर में 10.3 डिग्री, वैष्णो देवी बेस कैंप कटरा टाउन में 10.7 डिग्री, बटोत में 6.7 डिग्री, बनिहाल में 4.4 डिग्री और भदेरवाह में 4.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के का कहना है कि 3 दिसंबर तक यही स्थिति जारी रहने के आसार हैं। बाद में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

उत्तर भारत में इन तीन महीनों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। हालांकि, अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ बढ़े रहने की संभावना है। मैदानी इलाकों में राजस्थान में सबसे ज्यादा कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर के राज्यों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री तक ज्यादा रहने की संभावना है।



Log In Your Account