बाजार रिकॉर्ड हाई पर; सेंसेक्स 400+ अंकों की बढ़त के साथ 43000 के पार, निफ्टी भी 12,579 स्तर पर पहुंचा

Posted By: Himmat Jaithwar
11/10/2020

मुम्बई। बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी के चलते सेंसेक्स रिकॉर्ड 43 हजार के पार पहुंच गया है। बीएसई सेंसेक्स 468.71 अंकों की बढ़त के साथ 43,066.14 पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, यह एक समय 43 हजार 118 तक चला गया था। निफ्टी 12,579.65 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की तेजी को बैंकिंग शेयर लीड कर रहे हैं। बैंक इंडेक्स में 823 अंकों की बढ़त है। वहीं, आईटी शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स में 733 अंकों की गिरावट है।

दिग्गज शेयरों में तेजी

बाजार में शानदार बढ़त के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी 166 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। दिग्गज शेयरों में आरआईएल का शेयर 1.32% की बढ़त के साथ 2077 पर कारोबार कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप भी 14 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। शेयरों में बढ़त के कारण एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप भी पहली बार 7.57 लाख करोड़ के पार चला गया है। एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। आज एचडीएफसी बैंक के शेयर ने 52 हफ्ते का नया स्तर भी छूआ।

स्टॉक्स अपडेट

निफ्टी में बजाज फाइनेंस का शेयर 7% ऊपर कारोबार कर रहा है। इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर भी 5-5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। एसबीआई और एलएंडटी के शेयरों में भी 4-4 फीसदी की बढ़त है। जबकि टेक महिंद्रा और सिप्ला के शेयर 4-4% नीचे कारोबार कर रहे हैं। इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयर 3-3 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। डिविज लैब के शेयर भी 3 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। सुबह बीएसई सेंसेक्स 361.82 अंक ऊपर 42,959.25 पर और निफ्टी 95.35 अंक ऊपर 12,556.40 पर खुला था।

बाजार में तेजी की वजह -
1. कोरोना वैक्सीन - फार्मा कंपनी फाइजर ने कहा कि आखिरी फेज के ट्रायल में वैक्सीन 90% सुरक्षित और कारगर पाई गई है।
2. वैश्विक बाजारों में तेजी- वैक्सीन की खबर के बाद ग्लोबल मार्केट में शानदार देखने को मिली। यूरोपियन बाजारों में 6% तक की उछाल देखने को मिली। इसके अलावा अमेरिकी शेयर बाजार ने भी 4% की छलांग लगाई।
3. राहत पैकेज की संभावना - सरकार ने एक और राहत पैकेज के ऐलान का संकेत दिया है। सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने कहा कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार में सुधार हुआ है। ऐसे में इकोनॉमी के सपोर्ट के लिए वित्तीय उपायों की गुंजाइश है।

शानदार तेजी का असर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत के बाद वैश्विक बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली। बाजार लगातार सातवें कारोबारी दिन भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। आज बीएसई सेंसेक्स 43,118.11 पर और निफ्टी 12,598.35 के स्तर पर पहुंच गया था, जो दोनों सूचकांकों का इंट्राडे के लिहाज से उच्चतम स्तर था। इससे पहले जनवरी माह में सेंसेक्स ने 42,273.87 और निफ्टी ने 12,430.50 के स्तर पर पहुंचकर इंट्राडे न्यू हाई बनाया था। सात कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 3200 अंक और निफ्टी 849 अंक ऊपर चढ़ा है। बाजार की बढ़त को बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयर लीड कर रहे हैं। इन सात दिनों में निफ्टी बैंक इंडेक्स में 4260 अंक ऊपर आ गया है।

एशियाई बाजारों में बढ़त

मंगलवार को एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 185 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 252 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी 0.12% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

सोमवार को बाजार का हाल

कल सेंसेक्स 704.37 अंक यानी 1.68% ऊपर 42,597.43 पर और निफ्टी 197.50 अंक यानी 1.61% ऊपर 12,461.05 पर बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 42,645.33 पर और निफ्टी 12,474.05 के स्तर पर पहुंचा, जो दोनों इंडेक्स का सर्वोच्च स्तर है। इससे पहले जनवरी माह में सेंसेक्स ने 42,273.87 और निफ्टी ने 12,430.50 के स्तर पर पहुंचकर इंट्राडे न्यू हाई बनाया था। बाजार में शानदार बढ़त की बड़ी वजह अमेरिका में डेमोक्रेट पार्टी के जो बाइडेन की जीत है। इससे अमेरिकी वायदा बाजार और एशियाई बाजारों में भी बढ़त को सहारा मिला। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 165.67 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया।

दुनियाभर के बाजारों में रही तेजी
कोरोना वैक्सीन की खबर से सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 2.95% की बढ़त के साथ 834.57 अंक ऊपर 29,158 पर बंद हुआ था। एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 1.17% की बढ़त के साथ 41.06 पॉइंट ऊपर 3,550.50 पर बंद हुआ था। जबकि नैस्डैक इंडेक्स 2.16% की गिरावट के साथ 260.96 अंक नीचे 11,830.40 पर बंद हुआ था।

यूरोप के बाजारों में भी तेजी

कल यूरोपियन मार्केट में भी शानदार तेजी देखने को मिली। ब्रिटेन का FTSE इंडेक्स 4.67% ऊपर 6,186.29 पर बंद हुआ था। फ्रांस का CAC इंडेक्स 7.57% की बढ़त के साथ 5,336.32 पर बंद हुआ था। सोमवार को जर्मनी का DAX इंडेक्स भी 4.94% ऊपर 13,096 पर बंद हुआ था।



Log In Your Account