पोर्ट ब्लेयर: हिंद महासागर (Indian ocean) में चीन (China) की बढ़ती आक्रामकता का सामना करने के लिए भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने रणनैतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण अंडमान निकोबार (Andaman and Nicobar) में एक खास सैनिक अभ्यास किया है. BULL STRIKE नामक इस अभ्यास में नौसेना की स्पेशल फोर्स MARCOS, भारतीय सेना की पैरा स्पेशल फोर्सेज, घातक प्लाटून और वायुसेना के स्पेशल ऑपरेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल किया गया.
3 से 5 नवंबर तक चला संयुक्त युद्धाभ्यास
अंडमान निकोबार के दूरदराज़ के द्वीप टेरेसा में 3 नवंबर को शुरू हुआ ये अभ्यास 5 नवंबर तक चला. इस दौरान तीनों सेनाओं की स्पेशल फोर्सेज ने असली युद्ध के वातावरण में तीनों सेनाओं के साथ काम करने की अपनी रणनीतियों और लड़ाई के तरीके को परखा. वायुसेना के स्पेशल ऑपरेशन में काम आने वाले C 130 J सुपर हर्क्युलिस एयरक्राफ्ट से पैरा स्पेशल फोर्सेज़ को द्वीप पर फ्री फॉल करते हुए उतरे. नौसेना के स्पेशल फोर्सेज MARCOS और सेना के घातक प्लाटून के दस्तों ने हेलीकॉप्टर के जरिए स्पेशल हेलीबोर्न ऑपरेशन किए. नौसेना के AMPHIBIOUS SHIP से सेना के दस्ते द्वीप पर उतरे और खोज व बचाव का अभ्यास किया.