ट्रंप ने चुनाव में धांधली को लेकर लगाया ये बड़ा आरोप, जो बाइडेन ने किया पलटवार

Posted By: Himmat Jaithwar
11/4/2020

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव (US Presidential Election) के लिए मतगणना जारी है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक डेमोक्रेटिक के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर बढ़त बनाई हुई है और बहुमत के करीब पहुंच गए हैं. हालांकि इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं और अपनी जीत बताया है. हालांकि भ्रामक जानकारी देने को लेकर ट्विटर ने ट्रंप के ट्वीट को हाइड (छुपाया) कर दिया.

डोनाल्ड ट्रंप का आरोप
डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं आज रात बयान जारी करूंगा. एक बड़ी जीत.' इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'हम चुनाव में आगे चल रहे हैं. नतीजों को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है. हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे. मतदान बंद होने के बाद वोटिंग क्यों?'

जो बाइडेन ने किया पलटवार
डोनाल्ड ट्रंप के आरोप पर डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने पलटवार किया और ट्वीट कर कहा, 'इस चुनाव में विजेता घोषित करने का काम मेरा या डोनाल्ड ट्रंप का नहीं हैं. यह मतदाताओं का अधिकार है.'

बहुमत के करीब बाइडेन
ताजा आंकड़ों के अनुसार 538 'इलेक्टोरल कॉलेज सीट' में से बाइडेन 237 और ट्रंप 210 पर जीत दर्ज कर चुके हैं/आगे चल रहे हैं. बाइडेन को बहुमत के लिए 33 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है. बहुमत के लिए 270 का जादुई आंकड़ा जरूरी है. इलेक्टोरेल वोट की कुल संख्या 538 है.



Log In Your Account