नई दिल्ली: प्याज के भाव इन दिनों काफी रुला रहा है. हर साल ठंड में प्याज के भाव बढ़ते हैं. पिछले साल भी प्याज की कीमत सैकड़ा पार कर गई थी. इस वक्त भी ऐसा ही हाल है. एक तरफ त्यौहारों का सीजन है, तो दूसरी तरफ प्याज की आसमान छूती कीमत पकवानों की लिस्ट छोटी कर रही है. भारत में सब्जियों की लिस्ट में हर किसी के घर में प्याज का नाम जरूर होता है- चाहे परिवार शाकाहारी हो या मांसाहारी. ऐसे में प्याज की बढ़ती कीमत किसी आपदा से कम नहीं होता. लेकिन आज हम आपको बताते हैं प्याज का वो कैलेंडर, जिसे अपने जेहन में याद करके आप कभी भी प्याज के आंसू नहीं रोएंगे.
इन महीनों से बढ़ती है प्याज की कीमत
भारत में प्याज की खेती के तीन सीजन है. पहला खरीफ, दूसरा जायद और तीसरा रबी . खरीफ सीजन में प्याज की बुआई जुलाई-अगस्त महीने में की जाती है. खरीफ सीजन में बोई गई प्याज की फसल अक्टूबर दिसंबर में मार्केट में आती है. तब तक दूसरे सीजन की प्याज अक्टूबर नवंबर में बो दी जाती है. जो जनवरी मार्च तक तैयार हो जाती है. प्याज की तीसरी फसल रबी की होती है. इसमें दिसंबर जनवरी में बुआई होती है और फसल की मार्च से लेकर मई तक तैयार होती है. अंदाजे के मुताबिक प्याज के कुल उत्पादन का 65 फीसदी रबी सीजन में होता है. मई के बाद सीधा मार्केट में अगली फसल अक्टूबर की ही होती है . ऐसे में प्याज महंगे होने के महीने होते हैं
नमी और बारिश भी भाव बढ़ने का कारण
मई के बाद प्याज की अगली फसल अक्टूबर में आती है. इस बीच अगस्त सितंबर महीने में प्याज की आवक काफी कम हो जाती है. इन महीनों में प्याज के आवक में कमी की वजह से कीमतें बढ़ जाती हैं. नई फसल आने में नवंबर आ जाता है. इस बीच प्याज की कीमत 100-150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाती है. बारिश के मौसम में नमी की वजह से प्याज सड़ने की वजह से भी इसकी कीमत बढ़ती है.
भारत में 2.3 करोड़ टन प्याज का उत्पादन होता है. इसमें 36 फीसदी प्याज महाराष्ट्र से आता है. इसके बाद मध्य प्रदेश में करीब 16 फीसदी, कर्नाटक में करीब 13 फीसदी, बिहार में 6 फीसदी और राजस्थान में 5 फीसदी प्याज का उत्पादन होता है. इनमें से किसी भी राज्य में बाढ़ आने या अक्टूबर-नवंबर की बुआई के बाद पाला पड़ने पर भी प्याज की फसल खराब होती है और फरवरी-मार्च में प्याज के दाम बढ़ने की आशंका बनी रहती है.
भारत में 2.3 करोड़ टन प्याज का उत्पादन होता है. इसमें 36 फीसदी प्याज महाराष्ट्र से आता है. इसके बाद मध्य प्रदेश में करीब 16 फीसदी, कर्नाटक में करीब 13 फीसदी, बिहार में 6 फीसदी और राजस्थान में 5 फीसदी प्याज का उत्पादन होता है. इनमें से किसी भी राज्य में बाढ़ आने या अक्टूबर-नवंबर की बुआई के बाद पाला पड़ने पर भी प्याज की फसल खराब होती है और फरवरी-मार्च में प्याज के दाम बढ़ने की आशंका बनी रहती है.