महाराष्ट्र में धार्मिक स्थल न खोलना उद्धव सरकार के लिए फांस बना, VHP ने दी ये चेतावनी

Posted By: Himmat Jaithwar
10/24/2020

मुंबई: विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मंदिरों को खोलने की मांग को लेकर आज मुंबई (Mumbai) समेत पूरे राज्य में आंदोलन करने का ऐलान किया है. मुंबई में शाम को पांच बजे तीन मंदिरों मुंबादेवी मंदिर, महेश्वर मंदिर और अंबेमाता मंदिर के बाहर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. 

VHP ने मंदिरों के ताले खोलने की धमकी दी
विश्व हिंदू परिषद ने धमकी दी थी कि ठाकरे सरकार ने मंदिरों के ताले नहीं खोले तो वो खुद खोल देंगे. इससे पहले बीजेपी ने भी मंदिरों को खोलने  की मांग को लेकर पिछले दिनों आंदोलन किया था. बीजेपी नेता राम कदम ने ट्वीट करके कहा कि महाराष्ट्र में वीएचपी समेत सिख, मुस्लिम और जैन मतों के लोग लगातार धार्मिक स्थानों को खोलने की मांग कर रहे हैं. आखिर महाराष्ट्र सरकार इन लाखों लोगों की प्रार्थना का कब जवाब देगी?

महाराष्ट्र के राज्यपाल भी उद्धव सरकार के लिख चुके हैं पत्र
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी भी ठाकरे सरकार को पत्र लिखकर मंदिर खोलने की मांग कर चुके हैं. लेकिन खुद को हिंदू हृदय सम्राट कहलाने वाले बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे मंदिर खोलने के मूड में नहीं है.  



Log In Your Account