नई दिल्लीः ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए केवल 3 दिन में 70 लोग करोड़पति बन गए हैं. इतना ही नहीं 10 हजार लोग लखपति भी बन गए हैं. कंपनी का कहना है कि इनमें से ज्यादातर लोग टियर टू शहरों में रहते हैं. फ्लिपकार्ट का कहना है कि इस बार कोरोना काल की वजह से लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा तरजीह दी है, जिसका लाभ ग्राहकों के साथ ही सैलर्स को भी हुआ है.
Sale में कमाया पैसा
बिजनेस स्टैण्डर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days Sale) को आयोजित किया था. कंपनी के साथ जुड़े तीन लाख से अधिक सेलर्स ने इसके जरिए अपने सामान को पूरे देश में बेचा था. इन तीन लाख सैलर्स में से करीब 60 फीसदी टियर टू शहरों से ताल्लुक रखते हैं.
बढ़ गया ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज
कोरोना काल के चलते लोगों के बीच ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी बढ़ गया है. इस वजह से सेलर्स का बेस भी इस साल 20 फीसदी की बढ़ोतरी लेकर के आया है, जिसके चलते अब कंपनी देश के 3 हजार पिनकोड पर सीधे डिलीवरी करने लगी है.
इनकी बिक्री में हुआ है इजाफा
लोगों ने इस सेल के दौरान सबसे ज्यादा घर के लिए जरूरी वस्तुओं और पर्सनल केयर से जुड़े सामान की सबसे ज्यादा खरीदारी की है. कंपनी ने बताया कि उसकी आधी से ज्यादा सेल केवल टियर टू और टियर थ्री शहरों से हुई है. शुरू के 72 घंटों में कंपनी को डिजिटल पेमेंट के जरिए हुए ट्रांजेक्शन में 60 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
बिक्री में वृद्धि न केवल फ्लिपकार्ट के लिए अच्छी खबर है, ब्लकि सेलर्स के लिए भी है जो कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अधिक से अधिक लोगों के ऑनलाइन खरीदारी करने की उम्मीद कर रहे हैं. त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले, फ्लिपकार्ट ने कहा कि देश भर में ग्राहकों द्वारा 36 मिलियन से अधिक नए ऐप्लिकेशन डाउनलोड किए गए हैं. यह इंगित करता है कि छोटे शहर इस वर्ष की उत्सव की बिक्री में अधिक भाग ले रहे हैं.