डीमार्ट का मुनाफा दूसरी तिमाही में 38% घटा, रेवेन्यू भी घटकर 5.30 हजार करोड़ हुआ

Posted By: Himmat Jaithwar
10/18/2020

डीमार्ट ने शनिवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। सालाना आधार पर कंपनी का कंसालिडेटेड मुनाफा 38.39% घटकर 199 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 323 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

दूसरी तिमाही में रेवेन्यू घटा

सितंबर तिमाही में कंसालिडेटेड टोटल रेवेन्यू भी 11.43% घटकर 5,306 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि में 5,991 करोड़ रुपए था। कंपनी का एबीटा गिरकर 330 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 517 करोड़ रुपए था। इसके अलावा एबीटा मार्जिन भी 240 बेसिस पॉइंट फिसलकर 6.2% हो गया है, जो पिछले साल 8.6% रही थी। इसमें एबीटा का फूल फॉर्म (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization – EBITDA) होता है।

सितंबर में स्टैंडलोन प्रॉफिट

स्टैंडलोन के आधार पर प्रॉफिट 36.9% घटकर 211 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि स्टैंडलोन से आने वाला टोटल रेवेन्यू भी पिछले साल की तुलना में 12.3% घटकर 5,218 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी के मुताबिक, सितंबर में एफएमसीजी और स्टेपल की डिमांड में मजबूती आई है।

कंपनी के बिजनेस में सुधार

कंपनी के सीईओ और एमडी नेविल नोरोन्हा ने कहा कि कंपनी के बिजनेस में सुधार आ रहा है, जो आने वाले दिनों में प्री-कोविड स्तर को भी पार कर जाएगा। उन्होंने कहा कि मासिक आधार पर दूसरी तिमाही में बिक्री के आंकड़े सुधरे हैं। सितंबर में बिक्री के आंकड़े अगस्त से और अगस्त के आंकड़े जुलाई से बेहतर हैं। इसलिए हमें भरोसा है कि जल्द ही बिक्री के आंकड़े प्री-कोविड स्तर को पार कर जाएगा।

कंपनी ने बताया कि कोरोना महामारी का असर पहली तिमाही और दूसरी तिमाही के आंकड़ों पर दिखा है। लेकिन फेस्टिव सीजन के चलते तीसरी तिमाही में फाइनेंशियल परफॉर्मेंस बेहतर रहने का अनुमान है।



Log In Your Account