घरेलू शेयर बाजार में शानदार बढ़त के कारण टीसीएस का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का हो गया है। आज कंपनी शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 2,666.30 के स्तर पर भी छू लिया है, जो शेयर का न्यू हाई है। एम कैप में बढ़त के चलते टीसीएस और आरआईएल के बीच 5 लाख करोड़ रुपए का अंतर रह गया है।
शानदार बढ़त का असर
सोमवार को 11.46 बजे तक बीएसई में टीसीएस का शेयर 5.22% की बढ़त के साथ 2,654 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई में कंपनी का कुल मार्केट कैप 10,00,38,5.26 रुपए हो गया है। जबकि बीएसई में कंपनी का एम कैप 9.98 लाख करोड़ रुपए है। मार्केट कैप के लिहाज से टॉप-10 की लिस्ट में सबसे ऊपर रिलायंस इंडस्ट्रीज है। आरआईएल का कुल मार्केट कैप 15 लाख करोड़ रुपए है। लिस्ट में दूसरी स्थान पर काबिज टीसीएस और आरआईएल के बीच मार्केट कैप का अंतर 5 लाख करोड़ रुपए का रह गया है, जो पहले 8 लाख करोड़ रुपए का था।
बीते हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। इस दौरान बीएसई की टॉप-10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में भी1.45 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसमें टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप में 37.69 हजार करोड़ रुपए बढ़ा, जो सोमवार को 10 लाख करोड़ रुपए स्तर को टच किया है।
बीएसई में लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप भी बढ़त देखने को मिली थी। पिछले हफ्ते एचडीएफसी बैंक का कुल मार्केट कैप 34.42 हजार करोड़ रुपए बढा था। बीएसई में बैंक का कुल एम कैप 6.209 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बीते सप्ताह बीएसई में 1308.39 अंक या 3.49 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। 24 सितंबर को बीएसई में लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप बीएसई 148 लाख करोड़ रुपए था, जो सोमवार तक 10 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 1.58 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
सोमवार को बीएसई 11.38 बजे तक 1.18% की बढ़त के साथ 39,154.81 अंकों पर और निफ्टी-50 इंडेक्स भी 1.15% की बढ़त के साथ 11,548.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज निफ्टी आईटी इंडेक्स में 560 अंकों की शानदार बढ़त है।
बायबैक की खबर
शेयर बायबैक पर फैसला 7 को टीसीएस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 7 अक्टूबर को बैठक होगी। इसमें शेयर बायबैक पर फैसला हो सकता है। कंपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। हालांकि, कंपनी ने शेयर बायबैक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा बोर्ड बैठक में सितंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे भी जारी किए दा सकते हैं। इससे पहले टीसीएस 2018 में 16 हजार करोड़ रुपए का बायबैक लेकर आई थी। इसमें 2100 रुपए प्रति शेयर की दर से शेयर बायबैक किए गए थे। इस बायबैक में 7.61 करोड़ शेयर शामिल थे।