प्रधानमंत्री आवास योजना में 1.75 लाख परिवारों को मिला घर, पीएम मोदी बोले- मप्र में रिकॉर्ड 45 से 60 दिन में बन गए सैकड़ों घर

Posted By: Himmat Jaithwar
9/13/2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मप्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) ग्रामीण के 1.75 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल कार्यक्रम में उनके घर में गृह प्रवेश कराया। इस दौरान पीएम ने बताया कि देश में 116 जिलों में 19 हजार किलोमीटर में ऑप्टिकल फायबर का जाल बिछा दिया गया है। मप्र में भी 1300 किमी का काम पूरा हो गया है। देश के 6 लाख गांव में ऑप्टिकल फायबर बिछाने के लक्ष्य के मुकाबले 2.5 लाख गांवों में यह काम पूरा हो गया है। इससे सरकारी सेवाएं बेहतर हो रही हैं। ‘गृह प्रवेशम्’ पर मोदी ने कहा कि पीएमएवाय को अनावश्यक सरकारी दखल से बचाकर इन्द्रधनुषी स्वरूप दिया गया है। इस वर्ष त्योहारों की खुशियां ज्यादा होंगी। योजना में आमतौर पर एक मकान के निर्माण में 125 दिन लगते हैं। मप्र में सैकड़ों मकान सिर्फ 45 से 60 दिन में बन गए। यह अपने आप में एक रिकॅार्ड है। यही गति रही तो वर्ष 2022 तक देश के हर परिवार को घर देने के लक्ष्य में कोई दिक्कत नहीं होगी। पहले भी योजनाएं और मकान बने, लेकिन करोड़ों लोगों को घर देने का लक्ष्य पूरा नहीं हुआ।

आवास योजना में पहले बने घरों में लोग शिफ्ट नहीं होते थे। पुराने अनुभव देखे गए और नई सोच से योजना लागू की गई। उन्होंने हितग्राहियों से कहा अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी सजग रहें। यह सजगता और सक्रियता आपको आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का पथ प्रशस्त करेगी।

लेनदेन तो नहीं करना पड़ा
सिंगरौली जिले के बेढन की ग्राम पंचायत गडेरिया के प्यारेलाल यादव से पीएम ने पूछा कि कहीं लेन-देन तो नहीं करना पड़ा, बैंक के कितने चक्कर काटे। इस पर यादव ने बताया कि बिना चक्कर काटे समय पर किश्त हमारे खाते में आती रही और तकनीकी मार्गदर्शन भी मिला। घर फ्लायी एश (राखड़) की ईटों से बनाया है। यह सस्ता भी पड़ा और अधिक मजबूत भी है।

ग्वालियर के नरेंद्र बोले- धारा 370 हो या तीन तलाक या आवास, आपने खूब काम किया मोदी ने पूछा- क्या चुनाव लड़ने का इरादा है

ग्वालियर जिले की भितरवार जनपद के ग्राम भौरी के नरेंद्र नामदेव ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि आप तो देश की सेवा के लिए समर्पित हैं। धारा 370 हो या तीन तलाक हो या आवास के माध्यम से गरीब जनता का सहयोग हो, आपने खूब काम किया है। इस पर चुटकी लेते हुए माेदी ने कहा- नरेंद्र जी क्या चुनाव-उनाव लड़ने का इरादा है। ज्योतिरादित्य जी ने सुन लिया है सारा। गौरतलब है कि कार्यक्रम से ज्याेतिरादित्य सिंधिया भी जुड़े हुए थे। नामदेव ने बताया कि कच्चे मकान में उनके बेटे की सांप के डंसने से मृत्यु हो गई थी। अब समझ नहीं आ रहा कि वह गम बड़ा था या यह खुशी बड़ी है।

कई आफत तो नी आई
मोदी ने धार के अमझेरा के गुलाब सिंह आदिवासी से स्थानीय बोली में पूछा कि घर बनावा में कई आफत तो नी आई। उन्होंने कहा- नी आई। गुलाब के बेटे मेरु ने बताया कि उन्होंने हलमा परंपरा से मकान बनाया है। इसमें गांव के लोग मिलकर मकान बनाते हैं और मकान मालिक शाम को सबको भोजन कराता है। मोदी ने कहा कि यह अनोखी मिसाल है।

वार्षिक लक्ष्य पूरा : सीएम
कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुरैना से जुड़े मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने इस योजना का वार्षिक लक्ष्य पूरा कर लिया है। अब तक 17 लाख मकान बने हैं। इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए सवा करोड़ लोगों ने प्री-रजिस्ट्रेशन करवाया, जो योजना के प्रति जनता के उत्साह का प्रतीक है।



Log In Your Account