भारत-चीन बॉर्डर पर शहीद हुए स्पेशल फ्रंटियर फोर्स के कमांडो नाइमा तेनजिंग (51) का आज लेह में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों ने तिरंगा थामकर भारत माता के जयकारे लगाए। अगस्त के आखिरी हफ्ते में लद्दाख में चीन की घुसपैठ की कोशिश के दौरान हुए माइन ब्लास्ट में तेनजिंग शहीद हुए थे।
शहीद नाइमा तेनजिंग को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में लोग उमड़े।
तिब्बतियों की विकास रेजीमेंट में थे तेजजिंग
तेनजिंग चुशूल के ब्लैक टॉप पर चीन के खिलाफ ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए थे। 29-30 अगस्त की रात भारतीय जवानों ने लद्दाख में चीन की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी थी। ऑपरेशन में तिब्बती जवानों की विकास रेजीमेंट भी शामिल थी। इस रेजीमेंट में तिब्बत के निर्वासित लोगों को तरजीह दी जाती है।