इंदौर साइबर सेल ने डिजियाना प्राइवेट लिमिटेड की एसएमएस आईडी हैक करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद रिलायबल कंपनी का साॅफ्टवेयर उपयोग करता था, इसलिए उसे पता था कि साॅफ्टवेयर को किस प्रकार से हैक किया जाता है। आरोपी को कंपनी की ओर से एक लैपटाॅप और मोबाइल भी दिया गया था। आरोपी यह काम डिजियाना के नेटवर्क को कम करने, उसकी मार्केट वेल्यू खत्म करने और डिजियाना ग्रुप की छवि खराब करने के उद्देश्य कर रहा था। आरोपियों के कब्जे से एक लैपटाॅप, दो मोबाइल, एक एसएमएस सर्वर, बैकअप डेटा, हार्ड डिस्क और ब्राॅडबैंड जब्त किया है।
आरोपी रविन्द्रर पाल भाटिया को भी पकड़ा है।
राज्य सायबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि राकेश पंडित निवासी सम्पत फार्म बिचौली मर्दाना ने डिजियाना की एसएमएस आइडी हैक करने की शिकायत की थी। फर्जी मेल आईडी से अन्य केबल ऑपरेटरों और केबल नेटवर्क से जुड़े शासकीय अधिकारियों को डिजियाना ग्रुप के संबंध में भ्रामक जानकारी मेल की गई थी। मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर अंबरीश मिश्रा और हेड कांस्टेबल रामप्रकाश बाजपेई और जवान रमेश भिड़े की एक तीन सदस्यीय टीम गठित की गई।
टीम को जांच में रिलायबल कंपनी और आईएसपी प्रोवाइडर कंपनी से जो जानकारी मिली उसके अनुसार आरोपी आर्जव पिता रोहित सेठी निवासी सिद्धार्थ नगर अन्नपूर्णा मंदिर रोड और उसके सहयोगी आरोपी रविंदर पाल भाटिया निवासी आनन्द नगर को पकड़ा। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि डिजियाना के नेटवर्क को कम करने और उसकी मार्केट वेल्यू खत्म करने के लिए उसने यह सब किया है।