ट्रेन में सफर के लिए कोरोना किट केवल 20 रु. में

Posted By: Himmat Jaithwar
9/3/2020

ग्वालियर। यदि आप ट्रेन से सफर करने के लिए ट्रेन पकडऩे स्टेशन पहुंचे हैं और आप ट्रेन पकडऩे की जल्दबाजी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उपयोग किए जाने वाला मास्क, सेनेटाइजर व फेश शील्ड घर पर ही भूल गए हैं तो आपके सफर करने के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव की व्यवस्था रेलवे विभाग कर रहा है। कोविड मरीजों की संख्या को देखते हुए रेलवे यात्रियों को महज बीस रुपए में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्लेटफार्म पर संचालित हो रहे खानपान के स्टॉलों पर यह किट उपलब्ध कराएगा।

कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे वर्तमान में सीमित संख्या में संचालित हो रही ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की इस संक्रमण से बचाव करने का पूरा ध्यान रख रहा है। रेलवे अब जल्द ही यात्रियों को प्लेटफार्म पर संचालित स्टॉलों के साथ ही रेल कैंटीन पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा यात्रा किट जल्द ही उपलब्ध कराएगा। इस किट में एक हुड कैप, एक जोड़ी जूते का कवर, एक जोड़ी हैंड ग्लब्स , एक तीन पर्त वाला मास्क व तीन पाउच हैंड सेनेटाइजर होगा। इस किट की कीमत रेलवे ने बीस रुपए नियत की है।

मास्क व सेनेटाइजर की बिक्री पहले से ही

एक जून से रेलवे द्वारा सीमित संख्या में ट्रेनों का परिचालन शुरु किया गया था। देश में दौड़ रही 230 ट्रेनों में से सात जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज ग्वालियर में भी दिया गया है। ऐसे में इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले रेल मुसाफिरों के लिए पन्द्रह जून से ही खानपान के स्टॉलों पर हैंड सेनेटाइजर, मास्क व यात्रियों की इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए पांच रुपए प्रति कप काढ़ा भी रेलवे यात्रियों को उपलब्ध करा रहा है।



Log In Your Account