नई दिल्ली: सोमवार को जबरदस्त तेजी के साथ खुला घरेलू शेयर बाजार आधे ट्रेडिंग सेशन के बाद ही धड़ाम हो गया है. सोमवार को बाजार में बहुत उतार-चढ़ाव देखा गया है. बता दें कि आज जून तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद यानी GDP (ross domestic product) के आंकड़े आ रहे हैं. S&P BSE सेंसेक्स इंडेक्स जो 40,010.17 के स्तर पर चल रहा था, इसमें सीधे 899.12 अंकों की गिरावट आई है. इसके साथ ही सेंसेक्स 39,111.05 पर आ गया है. NSE Nifty 50 बेंचमार्क भी गिरावट के बाद 11,528.95 पर आ गया है. आज के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी 11,794.25 पर अपने सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा था. विश्लेषकों का कहना है कि कोरोनावायरस के चलते पस्त पड़ी अर्थव्यवस्था और बिजनेस को देखते हुए निवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर पड़ा है.
12.00 बजे सेंसेक्स पिछले ट्रेडिंग सेशन के लेवल में 231 अंकों की गिरावट के साथ 39,236 पर चल रहा था, वहीं निफ्टी में 82 अंकों की गिरावट आई, जिसके बाद यह 11,565 के लेवल पर था.
इसके पहले बता दें कि सोमवार की सुबह घरेलू शेयर बाजार की जबरदस्त ओपनिंग हुई थी. ओपनिंग के साथ ही सेंसेक्स में 500 अंकों की उछाल देखी गई थी. बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी भी दिखी थी. इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी शेयरों में बढ़त देखी गई. S&P BSE सेंसेक्स इंडेक्स 420.84 अंकों यानी 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ 39,888.15 के स्तर पर खुला. वहीं, NSE Nifty 50 बेंचमार्क 11,750 के आंकड़े के पास खुला था.
घरेलू बाजार में बैंकिंग सेक्टर में HDFC Bank, HDFC, Reliance Industries और ICIC Bank जैसे शेयरों में लाभ से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से अधिक मजबूत खुला. विदेशी कोषों के प्रवाह और वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी बाजार धारणा मजबूत हुई.
सेंसेक्स की कंपनियों में Indusind Bank शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया. HDFC Bank, Axis Bank, ONGC, Tech Mahindra, ICICI Bank और Bajaj Finserv के शेयर भी लाभ में थे. Reliance Industries ने 24,713 करोड़ रुपए में फ्यूचर समूह के अधिग्रहण की घोषणा की है. इससे समूह खुदरा कारोबार क्षेत्र में अपनी पैठ को और मजबूत कर पाएगा. शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर दो प्रतिशत से अधिक के लाभ में था. वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, सनफार्मा और बजाज ऑटो के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे.
एशियाई बाजारों में सोमवार को बाजार खुलने के बाद 29 महीनों में सबसे बड़ा उछाल देखा गया. बाजार में कोरोनावायरस महामारी से हुए नुकसान से रिकवरी का सेंटीमेंट बना हुआ है. चीन के सर्विस सेक्टर के शेयरों में तेजी देखी गई है, वहीं दुनियाभर में देश अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए मौद्रिक और वित्तीय नीतिगत फैसले ले रहे हैं, जिसके चलते बाजार में तेजी दिख रही है.
MSCI के इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है, जो मार्च, 2018 के बाद अब तक की सबसे ज्यादा तेजी है. चीन की ब्लू चिप कंपनियों में 0.7 फीसदी की तेजी देखी गई है जो 2015 के मध्य से आज तक नहीं देखी गई थी.