Unlock 4: मेट्रो, स्‍कूल? जानिए अनलॉक 4 में 1 सितंबर से क्‍या-क्‍या खुल सकता है

Posted By: Himmat Jaithwar
8/29/2020

कोरोना वायरस के रेकॉर्ड मामलों के बीच भारत अनलॉक 4 (Unlock 4) की तरफ बढ़ रहा है। 1 सितंबर से अनलॉक का चौथा चरण शुरू होगा। देश में करीब 35 लोख कोरोना केस होने वाले हैं। मरने वालों की संख्‍या भी 62 हजार से ज्‍यादा हो चुकी है। ऐसे में सावधानी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। अनलॉक-4 के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से एक-दो दिन में गाइडलाइंस (Unlock 4 guidelines) जारी कर दी जाएंगी। कुछ चीजों को छोड़कर अधिकतर गतिविधियों की इजाजत दी जा सकती है। बाहर निकलते समय मास्‍क लगाना अब भी अनिवार्य रहेगा। राज्‍य अपने यहां कोरोना संक्रमण के हिसाब से गाइडलाइंस में बदलाव कर सकेंगे।

1 सितंबर से चल सकती है मेट्रो

1-

केंद्र सरकार मेट्रो सेवाओं को शुरू करने की छूट दे सकती है। 22 मार्च से ही मेट्रो सेवाएं ठप पड़ी हैं जबकि 1 सितंबर से दिल्‍ली-एनसीआर में मेट्रो बंद है। मेट्रो शुरू करने पर कॉन्‍टैक्‍टलेस टिकटिंग सिस्‍टम लागू किया जाएगा और टोकन्स जारी नहीं होंगे।

जाम छलकाने की मिल सकती है छूट

बार में टेकअवे के जरिए शराब बेचने की छूट मिल सकती है। कर्नाटक सरकार भी रेस्‍तरां में शराब बेचने की परमिशन देने का मन बना चुकी है। अगले महीने पब और क्‍लब भी खुल सकते हैं।

कोलकाता से घरेलू उड़ानें होंगी शुरू

कोलकाता में घरेलू उड़ानों को लैंड करने की छूट मिल जाएगी। सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि 1 सितंबर से दिल्‍ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्‍नई और अहमदाबाद की फ्लाइट्स कोलकाता एयरपोर्ट उतर सकेंगी। राज्‍य में वीकेंड्स पर लॉकडाउन जारी रहेगा।

फिलहाल बंद ही रहेंगे स्‍कूल और कॉलेज

स्‍कूल और कॉलेज बंद ही रहेंगे। हालांकि कर्नाटक में 1 सितंबर से डिग्री कॉलेजों की ऑनलाइन क्‍लासेज शुरू हो रही हैं। वहां 1 अक्‍टूबर से ऑफलाइन क्‍लासेज शुरू करने की भी योजना है।

बाहर जाकर मूवी देखना अभी नहीं



Log In Your Account