मेलबर्न: कच्चे तेल की कीमतों में गुरुवार को भी तेजी जारी रही. मैक्सिको की खाड़ी में तूफान के चलते उत्पादन ठप पड़ने से क्रूड की सप्लाई पर असर पड़ने की आशंका है. इससे क्रूड के दाम चढ़े हैं. आज यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड वायदा मामूली बदलाव तेजी के साथ 43.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह से ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 12 सेंट या 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 45.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. ब्रेंट क्रूड का यह पांच महीने का उच्चतम स्तर है. हालांकि, तूफान ने कच्चे तेल के बाजार को सामान्य से बहुत कम प्रभावित किया है, क्योंकि कोरोना वायरस की महामारी के कारण ईंधन की मांग काफी कम है और बाजार में क्रूड का स्टॉक खपत से काफी ज्यादा है.