अरे वाह! 6000 रुपये सस्ता हो गया है सोना, यहां जानिए क्या है ताजा भाव

Posted By: Himmat Jaithwar
8/12/2020

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. बीते कई दिनों से रिकॉर्ड बना रहा सोना पिछले चार दिनों में 6000 रुपये टूट गया है. आज सोने और चांदी के भावों में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई. घरेलू बाजारों में सोना (Gold Price Today) आज खुलते ही 1500 रुपये टूट गया. कुछ दिन पहले सोना 56000 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया था, लेकिन आज की गिरावट के बाद एक बार फिर 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है.

कल सोने में 5 परसेंट तक की गिरावट देखने को मिली थी. आज भी सोना ढाई परसेंट टूटा है. आज चांदी में भी 4000 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. जिससे (Silver Price Today) भाव 63,000 रुपये प्रति किलो के नीचे फिसल गए. इसके पहले चांदी ने 76,000 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई को पार किया था. चांदी मंगलवार को 12 परसेंट टूटकर बंद हुई थी.  

सर्राफा बाजार में क्या है भाव ?
मंगलवार को देश भर के सर्राफा बाजार में सोमवार के मुकाबले सोने के भाव में करीब 1,564 रुपये की कमी आई. सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव मंगलवार को 1564 रुपये गिरकर 53951 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. वहीं चांदी का हाजिर भाव 2,397 रुपये प्रति किलो नीचे 71,211 रुपये पर बंद हुआ. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 11 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों 24 कैरेट सोने का भाव 53951 रुपये रहा, जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 49419 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.



Log In Your Account