मोदी बोले- कोरोना को धीमा करने के लिए 72 घंटे वाला फॉर्मूला जरूरी, इसके जरिए ज्यादा मामलों वाले 10 राज्य स्थिति को पलट सकते हैं

Posted By: Himmat Jaithwar
8/11/2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना की स्थिति पर 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'कोरोना संक्रमण को पहचानने और रोकने में मदद मिल रही है। एक्टिव केस का प्रतिशत कम हुआ है। रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है। इसका अर्थ यह है कि हमारे प्रयास कारगर हो रहे हैं। सबसे अहम यह है कि इससे लोगों के बीच भी भरोसा और आत्मविश्वास बढ़ा है, डर का माहौल भी कम हुआ है।'

उन्होंने कहा कि हमने मृत्यु दर को 1% से भी नीचे लाने का जो लक्ष्य रखा है, इसे भी थोड़ा प्रयास करें तो हासिल कर सकते हैं। आगे हमें क्या करना है, कैसे बढ़ना है। इसे लेकर भी काफी स्पष्टता हमारे बीच और ग्रास रूट लेवल पर भी पहुंची है।

कोरोना पर 5 महीने में राज्यों के साथ मोदी की 7वीं बैठक

महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलांगना, आंध्र प्रदेश, बिहार, गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु और कर्नाटक के मुख्यमंत्री मीटिंग में शामिल हैं। कोरोना पर 5 महीने में राज्यों के साथ मोदी की ये 7वीं बैठक होगी।

मीटिंग में कोरोना के मामलों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हो रही है। हालात को देखते हुए अनलॉक का दायरा बढ़ाने पर भी बात हो सकती है। देश में कोरोना के 22.67 लाख केस सामने आ चुके और 45 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले महीने शुरू हुए अनलॉक-3 में जिम और हेल्थ सेंटर्स को खोलने की परमिशन दी गई थी।

पिछली 6 मीटिंग कब-कब हुईं, तब क्या स्थिति थी?

मीटिंग की तारीख क्या चर्चा हुई कोरोना के केस कोरोना से मौतें
20 मार्च मोदी ने सोशल डिस्टेंसिंग और 22 मार्च के जनता कर्फ्यू पर फोकस किया। 249 5
2 अप्रैल 9 मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा हुई। मोदी ने कहा- लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे छूट देना ही बेहतर होगा। 2,543 72
11 अप्रैल लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने पर सहमति बनी। मीटिंग में शामिल 10 मुख्यमंत्रियों ने समर्थन किया। 8,446 288
27 अप्रैल हॉटस्पॉट के बाहर 4 मई को लॉकडाउन खोलने पर सहमति बनी। पांच राज्य 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने के फेवर में थे। 29,451 939
11 मई मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा- 15 मई तक बताएं कि अपने राज्य में कैसा लॉकडाउन चाहते हैं। 70,768 2,294
16-17 जून प्रधानमंत्री ने कोरोना से बचाव के तरीकों, लॉकडाउन के असर, अनलॉक-1, इकोनॉमी और रिफॉर्म्स की बात की। 3,67,263 12,262



Log In Your Account