रिलायंस के ओ2सी कारोबारी की 20% हिस्सेदारी खरीदने की डील जारी, 2019 में 15 बिलियन डॉलर में हुआ था सौदा

Posted By: Himmat Jaithwar
8/10/2020

सउदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सउदी अरामको का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की डील पर काम जारी है। आरआईएल ने अपने ऑयल-टू-केमिकल (ओ2सी) कारोबार की बिक्री का सौदा दुनिया की सबसे बड़ी क्रूड ऑयल उत्पादक कंपनी से 15 बिलियन डॉलर में किया था।

शेयरधारकों को रिलायंस सौदे की जानकारी देंगे

रविवार को वित्तीय नतीजे जारी करने के बाद मीडिया से बातचीत में सउदी अरामको के सीईओ अमीन नसीर ने कहा कि हम अभी भी रिलायंस के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस डील पर काम जारी है। हम रिलायंस डील के बारे में उचित समय पर अपने शेयरधारकों को जानकारी देंगे। दूसरी तिमाही में सउदी अरामको का मुनाफा 73 फीसदी गिरकर 6.57 बिलियन डॉलर रहा है। पहली छमाही में कंपनी की शुद्ध आय में 50 फीसदी की गिरावट रही है।

पिछले साल हुई थी रिलायंस-अरामको में डील

पिछले वित्त वर्ष में आरआईएल ने अपने ओ2सी कारोबार का 20 फीसदी हिस्सा सउदी अरामको को बेचने की घोषणा की थी। पिछले महीने जुलाई में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था कि अरामको के साथ डील अपनी वास्तविक टाइमलाइन के अनुरूप प्रगति नहीं कर पा रही है। मुकेश अंबानी ने कहा था कि एनर्जी मार्केट की अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण डील में देरी हुई है।

2021 के शुरुआत में डील पूरी होने की उम्मीद

15 जुलाई को रिलायंस की एजीएम में मुकेश अंबानी ने कहा था कि हम सउदी अरामको के साथ अपने 2 दशक पुराने रिश्तों की वैल्यू करते हैं और लंबी अवधि की पार्टनरशिप के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपनी साझेदारी के अवसर को सुविधाजनक बनाने के लिए एक अलग सब्सिडियरी के रूप में अपने O2C कारोबार को बंद करने का प्रस्ताव नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के सामने रखेंगे। मुकेश अंबानी ने रिलायंस-अरामको डील के 2021 की शुरुआत तक पूरा होने की उम्मीद जताई।

दूसरी तिमाही में अरामको का शुद्ध मुनाफा 6.57 बिलियन डॉलर रहा

कैलेंडर ईयर 2020 की दूसरी तिमाही में सउदी अरामको का शुद्ध मुनाफा 73 फीसदी घटकर 24.6 बिलियन रियाल यानी 6.57 बिलियन डॉलर रह गया है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 92.6 बिलियन रियाल यानी 24.69 बिलियन डॉलर रहा था। दूसरी तिमाही में अरामको का फ्री कैश फ्लो 6.1 बिलियन रहा है। वहीं 2020 की पहली छमाही में यह 21.1 बिलियन डॉलर रहा है।



Log In Your Account