भारी बारिश से केरल के इडुक्की में भूस्खलन, पांच की मौत, 10 को बचाया गया

Posted By: Himmat Jaithwar
8/7/2020

तिरुवनंतपुरम: 

भारी बारिश और बाढ़ के कारण केरल (Kerala Heavy Rain) के इडुक्की जिले में भूस्खलन से 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह भूस्खलन जिले के राजमला इलाके में हुआ है. इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि घटनास्थल पर पहुंचना मुश्किल है. वन अधिकारी और अन्य आपातकालीन सेवा के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने ऐसा बताया है कि इस इलाके में 70 से 80 लोग रहते हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक घटना में 5 लोगों की मौत हो चुकी है.


राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि घटनास्थल पर मेडिकल टीम और 15 एंबुलेंस को रवाना किया गया है.

राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को भारी बारिश के कारण इडुक्की जिले में एक अस्थायी पुल गिर गया था. इडुक्की जिले में मुथिरापुझा नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण पर्यटन के लोकप्रिय स्थल मुन्नार जैसे निचले इलाकों में भी बाढ़ का पानी देखा गया है.

बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के एक दिन पहले इडुक्की, वायनाड और कोझीकोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था.




Log In Your Account