राजधानी में लॉकडाउन हुआ खत्म, आज से तय समय पर खुल सकेंगी दुकानें

Posted By: Himmat Jaithwar
8/7/2020

रायपुर: राजधानी रायपुर में लॉकडाउन आज से हटा दिया गया है. यह फैसला जिला प्रशासन और व्यापारी संगठनों की बैठक में लिया गया. इस संबंध में रायपुर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक राजधानी में शुक्रवार सुबह 6 बजे से 12 बजे तक सब्जी और डेयरी की दुकानें खोली जा सकेंगी, जबकि सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक अन्य व्यवसाय से जुड़ी दुकानें भी खोली जा सकेंगी.

आदेश के मुताबिक राजधानी में सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक होटल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि इस दौरान भीड़ इकट्ठा न हो इसके लिए दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. वहीं, ऑनलाइन डिलीवरी के लिए सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. 

आपको बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमितों की वजह से रायपुर को बीते 23 जुलाई को लॉकडाउन किया गया था. लेकिन स्थिति नियंत्रण में नहीं होने पर इसे बढ़ाकर 6 अगस्त तक कर दिया गया था.

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक अकेले राजधानी में ही कोरोना के 193 केस मिले हैं. वहीं पूरे प्रदेश में कल 483 नए मरीज मिले थे, जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 2855 हो गई है.  



Log In Your Account