मुंबई में बुधवार को रेकॉर्ड तोड़ने के बाद गुरुवार को हल्की बारिश हो रही है। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। दोपहर 1 बजकर 51 मिनट पर हाई टाइड आने की संभावना है। इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश को देखते हुए महाराष्ट्र के कई इलाकों में एनडीआरएफ की टीम तैनात की गई हैं। बता दें कि बुधवार को मुंबई में इस सीजन की सबसे अधिक बारिश हुई। बारिश ने 46 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया। दक्षिण मुंबई के कई इलाकों में भी पानी भर गया था। बीएमसी कमिश्नर बोले- 4 घंटे में 300 मिमी बारिश बीएमसी कमिश्नर आईएस चहल ने पेड्डार रोड का दौरा किया जहां दीवार का एक हिस्सा ढह गया है। उन्होंने कहा, 'कोलाबा, नरिमन पॉइंट, मरीन ड्राइव समेत 4 वार्ड में बुधवार को महज 4 घंटे में 300 मिमी बारिश हुई। यह अप्रत्याशित है। इलाके से पानी जल्द साफ हो जाएगा।' सबसे अधिक बारिश कोलाबा में बुधवार को भारी बारिश से मुंबई के नायर अस्पताल में पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, कोलाबा में सबसे अधिक 331.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि सांताक्रूज में पिछले 24 घंटे में 162.3 मिमी बारिश दर्ज हुई। मुंबई शहर और उपनगरों में अगले तीन से चार घंटे के बीच हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है। Mumbai Rains: मुंबई के अंदर घुस गया समंदर, यह विडियो देख दहल जाएंगे आप लोगों से घर पर रहने की अपील महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है। साथ ही पत्रकार साथियों से कवरेज के समय सुरक्षित रखने और कोताही न बरतने को कहा।