पीएम मोदी से पुरोहित ने पूजन संकल्प की दक्षिणा में क्या मांगा?

Posted By: Himmat Jaithwar
8/6/2020

अयोध्या. प्रदानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर की आधारशिला रखी। मंत्रोचार के बीच भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस भूमिपूजन में पीएम मोदी यजमान रहे। इस मौके पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोग मौजूद रहे।



बताया जा रहा है कि आधारशिला रखने के बाद पूजन संकल्प के दौरान पुरोहित ने पीएम मोदी से कहा कि किसी भी यज्ञ में दक्षिणा महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि दक्षिणा तो इतनी दे दी गई कि आज अरबों आशीर्वाद प्राप्त हो रहे हैं।

पुरोहित ने कहा कि भारत तो हमारा ही है,  उससे ऊपर कुछ और दें। कुछ समस्याएं हैं, उन समस्याओं को दूर करने का संकल्प तो लिए हुए हैं, पर आज कुछ और जुड़ जाए तो भगवान की कृपा होगी।

गौरतलब है कि भूमिपूजन उस जगह पर किया गया, जहां पर रामलला विराजमान थे। यहां पर पीएम मोदी ने 9 शिलाओं को रखकर राम जन्मभूमि मंदिर की आधारशिला रखी।



Log In Your Account