अगस्त 2020 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट, कितने दिन बंद रहेंगे

Posted By: Himmat Jaithwar
7/31/2020

नई दिल्ली। बैंक ऐसी जगह है जहां हर किसी को जाना पड़ता है। कोरोना महामारी में जब ज्यादातर सरकारी कर्मचारी भी घर से काम कर रहे थे, बैंकर्स को किसी तरह की राहत नहीं थी। जरूरी सेवा के कारण वे लगातार बैंक जा रहे हैं और वहां कस्टमर्स की भी भीड़ दिखाई देती है। 


अगर आपको भी किसी जरूरी काम से बैंक जाना पड़ता है तो यह खबर आपके काम की है। इस महीने कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंक जाने से पहले यह जरूर जान लें कि कहीं आज छुट्टी तो नहीं है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो संभव है कि आपको बैंक के दरवाजे से वापस लौटना पड़े। जैसा कि हम सभी जानते हैं बैंक हर दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहता है। 

1 अगस्त को महीने का पहला शनिवार है लेकिन शनिवार को बकरीद के कारण बैंक बंद रहेंगे 2 अगस्त को रविवार है 3 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन बैंक बंद रहते हैं। 4-7 अगस्त के बीच चार दिनों के लिए बैंक का कामकाज चलता रहेगा। 8 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे और 9 अगस्त को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

11 अगस्त और 12 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। 13 अगस्त को पेट्रियोट डे के मौके पर इम्फाल जोन में बैंकों में छुट्टी रहेगी। 15 अगस्त को राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस है और यह नैशनल हॉलिडे है। 16 अगस्त को रविवार है।

20 अगस्त को श्रीमंत संकरादेव की तिथि के मौके पर और 21 अगस्त को हरितालिका तीज के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी और महीने का चौथा शनिवार है, इसलिए बैंक बंद रहेंगे। 23 अगस्त को रविवार के कारण बैंक बंद रहते हैं। 29 अगस्त को मोहर्रम के चलते बैंकों मे छुट्टी रहेगी। 30 अगस्त को रविवार है। 31 अगस्त को ओणम के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।



Log In Your Account