दिल्ली. कोरोना महामारी की वजह से लड़खड़ाई देश की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने की कोशिशें अब युद्धस्तर पर जारी हैं, केंद्र सरकार तमाम ऐसे कदम उठा रही है ताकि देश की अर्थव्यवस्था को फिर से रफ्तार मिल सके। देश के प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में स्वयं भी काफी रुचि ले रहे हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बैंक प्रमुखों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। बैठक में भविष्य के लिए विजन और रोडमैप पर विचार-विमर्श किया जाएगा। पीएम मोदी कोरोना वायरस के दौरान अर्थव्यवस्था की स्थिति और क्रेडिट फ्लो का जायजा लेंगे। इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज की प्रोग्रेस पर चर्चा कर सकते हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पीएम मोदी इस मीटिंग में हिस्सा लेगें। पीएम मोदी कोरोना वायरस के दौरान अर्थव्यवस्था की स्थिति और क्रेडिट फ्लो का जायजा लेंगे। आपको बता दें कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना संकट से जूझ रही है। जिसकी वजह से दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है. इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकों और NBFC को फाइनेंशियल क्राइसेस से निपटने के लिए सक्रिय आधार पर पूंजी जुटाने की सलाह दी थी।
पीएम मोदी बैंकों के प्रमुखों से मुलाकात में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्रेटरी, मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स सेक्रेटरी भी हिस्सा ले सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग के दौरान आर्थिक हालात का जायजा लेने के साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज की प्रोग्रेस पर चर्चा कर सकते हैं।